BNP NEWS DESK। Congress President Election कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच आज (सोमवार को) पार्टी अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबला होगा। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर मतदान होगा। कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच आज (सोमवार को) पार्टी अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबला होगा. कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा। प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिए पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर मतदान होगा. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
थरूर के मुकाबले खड़गे का पलड़ा भारी
Congress President Election कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवारों में खड़गे का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। उन्हें गांधी परिवार की पसंद कहा जा रहा है। साथ ही पार्टी वरिष्ठ नेताओं का भी उन्हें समर्थन हासिल है। वहीं दूसरी ओर थरूर खुद को पार्टी में बदलाव का उम्मीदवार बताकर समर्थन जुटाते रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान थरूर ने दोनों उम्मीदवारों को लेकर भेदभाव का भी आरोप लगाया था। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थरूर की बजाय खड़गे का समर्थन कर रहे हैं।
थरूर ही बताएंगे इनसाइड स्टोरी, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर बीजेपी बोली- शाम तक करिए इंतजार
Congress President Election कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मतदान जारी है। वहीं इस चुनाव की निष्पक्षता पर इशारों-इशारों में सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा है कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन शाम तक शशि थरूर खुद ही इस चुनाव की इनसाइड स्टोरी बता देंगे। दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। भाजपा ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बता कर यह भी कटाक्ष किया कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात के आगामी विधान सभा चुनाव के हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बलि के बकरे की तलाश के तहत चुनाव की यह कवायद की जा रही है।
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी मतदान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सोमवार कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मसला है। हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए। मुझे लगता है कि शशि थरूर ही इस पर बयान जारी करेंगे और दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे कि यह चुनाव किस प्रकार का हुआ है और कैसे हुआ है। शशि थरूर ही इस चुनाव की इनसाइड स्टोरी बताएंगे।
The Review
Congress President Election
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज मतदान हो रहा है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है।
Discussion about this post