BNP NEWS DESK। CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath भले ही गोरखपुर स्थित गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर हों लेकिन उनका काशी के प्रति विशेष लगाव रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र होने की वजह से उनका लगाव और भी बढ़ गया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण की वजह से तो वह हर माह कम से कम दो बार काशी आए। 88 बाबा का दर्शन पूजन किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसी सब का परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपने 68 महीने के कार्यकाल में 101 बार काशी का दौरा किया।
काशी के प्रति विशेष लगाव
योगी आदित्यनाथ से पहले उत्तर प्रदेश में 21 मुख्यमंत्री हुए लेकिन कोई भी ऐसा नहीं हुआ जिसका काशी से इतना लगाव रहा जबकि काशी ने सम्पूर्णानंद के रूप में मुख्यमंत्री दिया। योगी के पहले के मुख्यमंत्रियों का काशी दौरा ज्यादातर चुनावी होता था। बाबा का दर्शन, कुछ कार्यक्रमों में सिरकत और चलते बनते। योगी का तो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के समय स्थिति यह रही कि प्रत्येक माह दो-दो बार आए। वह अधिकतर शाम को आते। सर्किट हाउस में परियोजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने के बाद रात में मौके पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहे हैं। इसी दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचते थे।
उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता की जिम्मेदारी स्वयं संभाली और कोई समझौता नहीं होने दिया। श्री काशी विश्वनाथ तो उनकी ही निगरानी नव्य-भव्य स्वरूप को प्राप्त किया।
धाम में पुरातनता, श्रद्धालुओं की सुविधा आदि पर जरूरत के अनुसार संशोधन कराते रहे। इतना ही नहीं काशी में रिंग रोड, एसटीपी, पावन पथ, पंचक्रोशी यात्रा पथ समेत प्रधानमंत्री के 400 से अधिक कार्यों की निगरानी करते रहे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक योगी ने वर्ष 2017 में छह बार, 2018 में 22, 2019 में 23, 2020 में 13, 2021 में 23 और 2022 में 13 बार काशी प्रवास पर आए।
मुख्यमंत्री भाग लेंगे सारनाथ में सद्भावना कार्यक्रम में
CM Yogi Adityanath शुक्रवार को एक दिनी दौरे पर काशी आएंगे। प्रोटोकाल के अनुसार गोरखपुर से चल कर दिन में पौने तीन बजे वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सीधे भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ स्थित Buddha Theme Park पहुंचेंगे। वहां काशी की भव्यता को लेकर सद्भावना समारोह में दो पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डा.भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी 20 : ड्रीम्स डिलीवरी एवं सतनाम सिंह चीफ फेड्रल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रस्तुत की गई पुस्तक हार्टफेल्ट : दी लिगेसी ऑफ फेथ शामिल है। इसके बाद वह हिन्दू धर्म के विद्वानों के सामने अपना विचार रखेंगे। कार्यक्रम में काशी के प्रबुद्धजन, मठों के महंत एवं पंजाब, दिल्ली, मुम्बई, नेपाल के प्रबुद्ध भी शामिल होंगे। योगी शाम को सवा पांच बजे वापस पुलिस लाइन आएंगे और लखनऊ चले जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी
CM Yogi Adityanath के आगमन को लेकर गुरुवार को पैचवर्क कर रंगरोहन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों व गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। शाम को एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
The Review
CM Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही गोरखपुर स्थित गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर हों लेकिन उनका काशी के प्रति विशेष लगाव रहा है।
Discussion about this post