बीएनपी न्यूज डेस्क। cloud burst near amarnath gufa अमरनाथ गुफा के पास बड़े हादसे की सूचना है। पवित्र अमरनाथ गुफा के निचले हिस्से के पास बादल फट गया है। बादल फटने की सूचना पाकर एनडीआरएफ व आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने की दुर्घटना के दौरान गुफा के आसपास दस हजार के आसपास श्रद्धालुओं के मौजूद होने का अनुमान है। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई है।कई लोगों के मरने की भी सूचना आ रही है। हालांकि, अधिकारिक रूप से अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है।
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि पवित्र गुफा के पास कुछ लंगर और तंबू बादल फटने के बाद आई बाढ़ की चपेट में आ गए। इस घटना में 8 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हुई है। पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन कर रही है। फिलहाल नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के दो किलोमीटर के दायरे में हुआ है। बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव की वजह से काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के टेंट व सामानों के बहने की भी सूचना है। हर ओर केवल पानी का ही दृश्य है। रेस्क्यू टीमें पहुंचकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान के लिए निकाल रहे हैं।
72 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया
अमरनाथ यात्रा 2 साल के कोविड अंतराल के बाद इस साल 30 जून को शुरू हुई। तब से अब तक 72,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की है। यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।
Discussion about this post