BNP NEWS DESK। Chris Gayle वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल एक बार फिर आईपीएल 2023 में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. ‘यूनिवर्स बॉस’ से मशहूर धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर से आईपीएल में एंट्री मारने जा रहे हैं. हालांकि इस बार वह नए अवतार में नजर आएंगे.
अपने लंबे-लंबे छक्को के लिए मशहूर क्रिस गेल इस बार अलग अंदाज़ में दिखाई देंगे. उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2023 में उनकी वापसी बतौर आईपील एनालिस्ट के रूप में हो सकती है. गेल ने आईपीएल में अपनी शानदार पारियों से दर्शकों को खूब मनोरंजित किया है. अब एक बार फिर उनकी वापसी दर्शकों के लिए अच्छी खबर हो सकती है. जियो सिनेमा के ज़रिए ट्वीट कर गेल की वापसी की जानकारी दी गई.
गेल ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं, जिसमें उनकी 175 रनों की पारी को कोई नहीं भूल सकता है. उन्होंने ये पारी पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सर्वाधिक रनों की पारी है. उनकी उस पारी में कुल 17 छक्के शामिल रहे थे. यह पारी गेल ने आरसीबी के लिए खेली थी. इस पारी के बाद आरसीबी ने 263 रन बोर्ड पर लगाए थे.
कैसा रहा आईपीएल करियर
Chris Gayle ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 4965 रन बनाए हैं. उनके इन रनों में 405 चौके और 357 दर्शनिय छक्के शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल तीन टीमों से खेला है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल है. इस बार के मिनी ऑक्शन में गेल का होना काफी रोमांचक होगा.
405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी एडिशन से पहले मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसका आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. ऑक्शन में कुल 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी अंतिम ऑक्शन लिस्ट का हिस्सा है. इस लिस्ट में 286 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं,
The Review
Chris Gayle
लंबे-लंबे छक्को के लिए मशहूर क्रिस गेल इस बार अलग अंदाज़ में दिखाई देंगे. ट्वीट कर गेल की वापसी की जानकारी दी गई.
Discussion about this post