बीएनपी न्यूज डेस्क। chita Bhasma Holi played, बाबा की नगरी काशी में मंगलवार को राग विराग का नजारा महाश्मशान पर नजर आया जब लोग चिता भस्म की होली खेलने पहुंचे। बाबा दरबार में आस्था की हाजिरी लगाने के बाद महाश्मशान पर लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ तो दोपहर बाद तक बाबा के भक्तों का मणिकर्णिका घाट पर जमावड़ा रहा। ठंडी हो चुकी चिताओं पर बिखरे भस्म को समेटा और हर हर महादेव का उदघोष होने के साथ बाबा के सम्मान में होली का उल्लास बिखर पड़ा। काशी में परंपराओं की होली के क्रम में मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली खेलने की परंपरा का अपना महत्व है। महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर आस्थावानों ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले मसाननाथ की प्रतिमा पर अबीर गुलाल और चिता भस्म लगाने के बाद घाट पर पहुंचकर ठंडी हो चुकी चिताओं से राख उठाई और एक दूसरे पर फेंककर परंपराओं के मुताबित चिता भस्म की होली खेली।
The Review
chita Bhasma Holi played,
बाबा की नगरी काशी में मंगलवार को राग विराग का नजारा महाश्मशान पर नजर आया जब लोग चिता भस्म की होली खेलने पहुंचे।
Discussion about this post