BNP NEWS DESK। Ganesh Utsav श्री गणेश उत्सव सेवा समिति के गणेश उत्सव के नवम दिवस के अवसर पर प्रातः कालीन पूजन का कार्य श्री रुपेश कस्तूरे ने पंडित उदय कंठाले के आचार्यत्व में किया । तत्पश्चात फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अनेक बच्चों ने विविध परिधानों में भाग लिया ।
मध्यान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि डॉ अभिजीत डावले (रिसर्च स्कॉलर आईआईटी बीएचयू) थे।
सायंकाल आरती के बाद शास्त्रीय संगीत समारोह “स्वरांजलि” का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि चल्ला सुब्बाराव (महंत चिन्तामणी गणेश) थे ।
Ganesh Utsav प्रथम प्रस्तुति के रूप में डॉ शनिश ज्ञावली जी का बांसुरी वादन हुआ । जिसमें उन्होंने गौरव कल्याण की प्रस्तुति की जिसमें अलाप, जोड़ झाला एवं रत्न एवं प्रथम रचना विलंबित झप ताल तथा दूसरी रचना मध्य लय तीन ताल एवं द्रुत लय तीन ताल में प्रस्तुत किया । अंत में भजन माला से समापन किया तबले पर डॉ संदीप राव केवले ने कुशल संगत की ।
दूसरी प्रस्तुति के रूप में श्री विशाल मिश्रा (सागर) जी का गायन हुआ । उन्होंने छोटा ख्याल, भजन और सूफी संगीत प्रस्तुत किया तबले पर श्री पंकज राय जी ने संगत की । तृतीय प्रस्तुति के रूप में श्रीजा विश्वास जी ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। रश्मि त्रिपाठी जी ने संचालन किया।
The Review
Ganesh Utsav
Ganesh Utsav
Discussion about this post