BNP NEWS DESK। Mahua Moitra रुपये व कीमती उपहार के बदले सदन में प्रश्न पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआइ ने कार्रवाई तेज कर दी है।
शनिवार को सीबीआइ ने महुआ के कई ठिकानों पर छापामारी की। बताया गया है कि कोलकाता के अलावा दिल्ली में भी तलाशी ली गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह सीबीआइ की एक टीम केंद्रीय बलों के साथ अलीपुर स्थित ‘रत्नावली’ नामक आवासीय इमारत में पहुंची।
Mahua Moitra महुआ के पिता दीपेंद्रलाल मोइत्रा इसी इमारत के नौवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते हैं। टीम फ्लैट पर मिले लैपटाप में स्टोर करके रखे गए विभिन्न कागजातों के प्रिंटआउट निकालकर अपने साथ भी ले गई। मालूम हो कि संसद की सदस्यता खोने के बावजूद तृणमूल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में महुआ को फिर से नदिया जिले की कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
19 मार्च को लोकपाल ने संसद में रुपये लेकर प्रश्न पूछने के मामले में महुआ पर लगे आरोपों की सीबीआइ जांच के आदेश दिए थे। लोकपाल के दिशानिर्देशों में निष्कासित तृणमूल सांसद के खिलाफ आरोपों को गंभीर बताया गया है।
इसके बाद महुआ के खिलाफ सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की थी। महुआ पर सबसे पहले आरोप उनके करीबी मित्र व अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने लगाया, जिसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मुद्दे को उठाया था।
तृणमूल के मंत्री के घर से ईडी ने जब्त किए 41 लाख रुपये : ईडी ने शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाले की जांच को लेकर राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर तलाशी अभियान चलाकर नकदी जब्त की है। शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे ईडी के अधिकारी चंद्रनाथ के बोलपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे।
मैराथन तलाशी अभियान और पूछताछ के बाद ईडी की टीम रात करीब 10.30 बजे वहां से निकली।
ईडी सूत्रों के मुताबिक बोलपुर के विधायक और राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर पर शुक्रवार को तलाशी के दौरान करीब 41 लाख रुपये जब्त किए हैं।
मंत्री चंद्रनाथ का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, उसकी भी जांच की जा रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक चंद्रनाथ के घर से और भी दस्तावेज मिले हैं। मंत्री बरामद रुपये के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसीलिए उन्हें जब्त किया गया है।
उधर, बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास के परिसरों पर आयकर विभाग का तलाशी अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। बुधवार को शुरू हुआ तलाशी अभियान 70 घंटे से अधिक समय तक चला। आयकर विभाग ने तृणमूल नेता विश्वास पर कर चोरी और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया है।
The Review
Mahua Moitra
रुपये व कीमती उपहार के बदले सदन में प्रश्न पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआइ ने कार्रवाई तेज कर दी है।
Discussion about this post