बीएनपी न्यूज डेस्क। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के खिलाफ शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। प्रशासन की टीम ने बीते 27 जनवरी को सायं वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन यूपी-65 सीवी 0022 को रोका। चेकिंग के दौरान पाया गया कि थाना मिर्जामुराद के खोचवां निवासी चालक संजय प्रजापति गाड़ी में कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री लिए था। इसमें प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की फोटो लगे 2000 पम्फलेट मिले। पम्फलेट पर नियमानुसार मुद्रक व प्रकाशन का नाम अंकित नहीं था। यह आदर्श आचार संहिता की धारा- 127 (क) के उल्लंघन की परिधि में आता है। इस संबंध में वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया। जबाब में राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि पम्फलेट चुनाव की तिथि घोषित होने के दो माह पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छपवाया गया था जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भेजा गया है। इसका लेखा-जोखा प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव आयोग को भेजेगा। अभी कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। पम्फलेट केवल गाड़ी में रखा हुआ था जिसका जनता में वितरण नहीं हो रहा था। प्रशासन का कहना है कि राघवेन्द्र चौबे द्वारा अपने कथन के समर्थन में कोई ऐसा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे कि उक्त पम्फलेट के मुद्रण की तिथि अथवा मुद्रण से संबंधित व्यय की पुष्टि की जा सके। उनका स्पष्टीकरण स्वीकार करने योग्य नहीं है। यह आदर्श आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं का खुला उल्लंघन है। रिटर्निंग आफिसर के निर्देश पर एसएसटी मजिस्ट्रेट ने शिवपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। लगातार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का वाहन चेकिंग के नाम पर नोटिस जारी कर उत्पीडऩ किया जा रहा है। यही स्थिति रही तो चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है।
Discussion about this post