BNP NEWS DESK। accident in ghazipur गाजीपुर के मरदह के महाहर धाम के भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस हाईटेंशन के झूलते तार से लगी आग से धू-धूकर जल उठी। आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। आग में पांच लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में एक पुरुष व चार महिलाएं हैं। पूरी तरह से जल जाने के कारण शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। वहीं हादसे में 15 लोग झुलस गए हैं, जिसमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों का राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
accident in ghazipur वहीं घायलों को मऊ के अस्पताल ले जाया गया है। गुस्साई भीड़ ने पुलिस व प्रशासन पर पथराव किया। सीओ, तहसीलदार, भाजपा नेता आशुतोष चौबे सहित पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। हालांकि डीएम आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर हालात को बिगड़ने से रोका। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50 हजार एवं निश्शुल्क उपचार कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री को घटनास्थल पर भेजा है।
प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने राजकीय मेडिकल अस्पताल पहुंचकर उपचार की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों का बेहतर उपचार कराएगी। कमिश्नर वाराणसी कौशल राज शर्मा व डीआइजी ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। दूल्हे पक्ष ने सिर्फ सिंदूरदान की रस्म अदायगी कर दुल्हन की विदाई कराई।
दुल्हन सहित कई ने कूदकर अपनी जान बचाई
मऊ के रानीपुर क्षेत्र के खीरियां खाजा निवासी खुशबू सरोज की शादी गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद के महमूदपुर गांव निवासी तेज बहादुर सरोज से तय थी। शादी महाहरधाम के समीप भैरो मंदिर पर होनी थी। लड़की पक्ष के लोग मऊ से 40 सीटर सीएनजी बस में सवार होकर भैरो मंदिर पर आ रहे थे। पासी समाज की शादी यहीं मंदिर पर होती है। महाहरधाम मंदिर पर तीन दिवसीय मेला लगने के कारण थोड़ी दूरी पर लगे बैरियर पर बस रोक दी गई।
इसके बाद बस चालक ने बस को हरहरी नहर पटरी के रास्ते से घुमाकर मंदिर पर ले जाने लगा। इस बीच रास्ते में काफी नीचे लटके 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार बस से छू गया। इसके बाद तो बस धू-धूकर जलने लगी। दुल्हन सहित कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बस से कूद पड़ी। दुल्हन की मां के हाथ भी झुलस गए। बस में 30 से 40 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है। आग लगते ही लोग बस से कूद गए।।
इसमें अधिकांश महिलाएं और उनके बच्चे थे। आग इतनी भयावह थी कि लोग करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बिजली आपूर्ति बंद कराने तक बस पूरी तरह से जल गई। उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है।
The Review
accident in ghazipur
गाजीपुर के मरदह के महाहर धाम के भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस हाईटेंशन के झूलते तार से लगी आग से धू-धूकर जल उठी।
Discussion about this post