बीएनपी न्यूज डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को माफियावाद पर कड़ा प्रहार किया और माफिया को संरक्षण देने पर पूर्ववर्ती सपा व बसपा सरकार को खूब घेरा। सीएम ने बिना नाम लिये ही मुख्तार पर हमला बोला। कहा, बुलडोजर ने माफिया की बोलती बंद की और पूर्वांचल में एक्सप्रेसवे भी बनाया।
गाजीपुर के जमानियां, मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा की जनसभा में कहा कि एक दुर्दांत माफिया आपके गाजीपुर से जुड़ा हुआ है। सपा-बसपा की सत्ता होती थी तो वह फेवीकोल की तरह चिपक जाता था। आपने देखा होगा मऊ की घटना, सपा की सरकार थी। माफिया खुली जीप में तमंचा लहरा कर दहशत फैला रहा था। यादव, कुशवाहा, सोनकर के घरों को आग लगाते हुए पूरे मऊ को आग में झोंकने का काम किया था और सपा की सरकार उस माफिया के सामने कीड़े की तरह रेंग रही थी। आपने भाजपा को समर्थन दिया और आज वही माफिया सरकार के सामने कीड़े की तरह रेंग रहा है। आप देख रहे होंगे माफिया कभी तमंचा लहरा के खुली जीप में जाकर व्यवस्था को चुनौती देता था, आज व्हीलचेयर पर गिड़गिड़ाता है। हमारा बुलडोजर बोलता नहीं, लेकिन बड़े-बड़े माफिया की बोलती बंद कर देता है। उन्होंने मुहम्मदाबाद में भी माफियावाद पर कड़ा प्रहार किया और उपस्थित जनसमूह से दमदार सरकार के लिए पुरजोर समर्थन मांगा। जहूराबाद विधानसभा के कासिमाबाद में सीएम ने ओमप्रकाश राजभर का बिना नाम लिए निशाना साधा। कहा कि महाराजा सुहेलदेव पर पीएम ने डाक टिकट जारी किया, एक्सप्रेस ट्रेन चलाई।
जौनपुर में योगी ने कहा, सपा-बसपा-कांग्रेस की संवेदना किसके साथ है। गरीबों के साथ नहीं, किसानों के साथ नहीं, नौजवानों के साथ और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी नहीं है। उनकी संवेदना आतंकवादियों, पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के प्रति है। उन भ्रष्टाचारियों के प्रति है जो विकास के कामों में रोड़ा अटकाते थे। भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में विकास और बुलडोजर साथ-साथ चलाने की कार्रवाई शुरू हुई है। योगी ने कहा कि जौनपुर अपने इत्र और इमरती के लिए विख्यात है। जौनपुर के इत्र की खुशबू और इमरती की मिठास देश और दुनिया तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से जौनपुर की इमरती को भी पहचान देने का काम किया है। योगी ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया में अभूतपूर्व कार्य किया है। आम जनता को फ्री में दवा, उपचार व वैक्सीन उपलब्ध कराया। सपा-बसपा की सरकार होती तो इस वैक्सीन की भी लोग कालाबाजारी करते। इनकी सरकार में बड़े-बड़े खाद्यान्न घोटाले हुआ करते थे। आज तो डबल इंजन की सरकार के समय उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार राशन मिल रहा है।
Discussion about this post