BNP NEWS DESK। boiler burst जौनपुर के खुटहन के डिहियां गांव में मंगलवार को खोवा बनाने के लिए लगभग पांच सौ लीटर दूध उबालते समय अचानक ब्वायलर फटने से पत्नी की जहां मौत हो गई, वहीं पति सहित दो अन्य घायल हो गए। गांव निवासी सरजू बिंद खुटहन थाने के बगल मिष्ठान की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा वह गांवों से दूध खरीद कर खोवा, छेना व पनीर बनाकर थोक भाव में बेचते हैं।
boiler burst इसमें उनका बेटा राजेंद्र बिंद व बहू मनीता देवी भी सहयोग करती हैं। दोपहर तकरीबन एक बजे दूध उबालते समय प्रेशर तेज होने की वजह से तेज धमाके के साथ ब्वायलर फट गया। ब्वायलर के अवशेष से घर से कुछ ही दूरी पर उपली पाथ रही सरजू बिंद की बहू मनीता के सिर का पिछली हिस्सा उड़ गया गया, जबकि उसका पति राजेंद्र बिंद घायल हो गए।
हादसे में पड़ोसी सीता देवी भी घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
The Review
boiler burst
boiler burst जौनपुर के खुटहन के डिहियां गांव में मंगलवार को खोवा बनाने के लिए लगभग पांच सौ लीटर दूध उबालते समय अचानक ब्वायलर फटने से पत्नी की जहां मौत हो गई
Discussion about this post