BNP NEWS DESK। Bhagat Singh Jan Adhikar Yatra 10 दिसम्बर को कर्नाटक से शुरू हुई भगतसिंह जन अधिकार यात्रा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,प्रयागराज से होते हुए 31वें दिन मंगलवार को वाराणसी जनपद में दस्तक दी। सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम में लोगों ने सभी साथियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
प्रगतिशील संगठनों और छात्रों की ओर से भगत सिंह जन अधिकार यात्रा निकाली गई
Bhagat Singh Jan Adhikar Yatra इस दौरान प्रथम शिक्षिका फातिमा शेख की प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. लोक समिति में जन सभा का आयोजन किया गया. यात्रा में शामिल प्रसेन भाई ने बताया कि शहीदे आजम भगत सिंह के विचारो में विश्वास रखने वाले भारत की विभिन्न प्रगतिशील संगठनों और छात्रों की ओर से भगत सिंह जन अधिकार यात्रा निकाली गई है.
यह यात्रा दो दिन तक बनारस जनपद के विभिन्न हिस्सों में लोगों को शिक्षा, रोज़गार, महँगाई, स्वास्थ्य, साम्प्रदायिकता आदि मुद्दों पर जागरूक, संगठित और लामबन्द करेगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में यात्रा चलने के बाद बिहार, उत्तराखण्ड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ आदि राज्यों से होते हुए दिल्ली पहुँचेगी, जहाँ 3 मार्च को यात्रा का समापन होगा।
नुक्कड़ नाटक तमाशा और भूख बनाम धर्म की प्रस्तुति की
यात्रा में शामिल अमित ने बताया कि जन अधिकार यात्रा इन 85 दिनों में लगभग 8500 किमी का सफ़र तय करेगी और 13 राज्यों के लगभग 80 ज़िलों से गुजरेगी। यात्रा में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों के 60 प्रतिनिधि शामिल हैं। दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि सबको समान व निःशुल्क शिक्षा के हक को लेकर भगतसिंह जन अधिकार यात्रा जनता के बीच जा रही है। इस दौरान सभाएं की गई और प्रेरणा कला मंच कलाकारों ने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक तमाशा और भूख बनाम धर्म की प्रस्तुति की. यात्रादल की तरफ से लोगों के बीच पर्चा और पुस्तिका वितरित की गई।
कार्यक्रम में निशु, प्रसेन,शिखर,सरिता,सौम्य,अंजली,आकाश,रामबचन,अमित,पंचमुखी, सुनील.सोनी, अनीता, आशा, शिवकुमार,मुकेश झंजरवाल,अजीत,अजय पाल,श्यामसुंदर, प्रांजल,अविनाश आदि लोग शामिल रहे. कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मास्टर, अध्यक्षता ग्रामप्रधान मुकेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अनीता ने किया
The Review
Bhagat Singh Jan Adhikar Yatra
10 दिसम्बर को कर्नाटक से शुरू हुई भगतसिंह जन अधिकार यात्रा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,प्रयागराज से होते हुए 31वें दिन मंगलवार को वाराणसी जनपद में दस्तक दी।
Discussion about this post