BNP NEWS DESK। Baba Batuk Bhairav श्री बटुक भैरव मन्दिर, कमच्छा में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री बाबा बटुक भैरव का भव्य हरियाली श्रृंगार तथा जल विहार की झांकी का नयनाभिराम दर्शन भक्तगण करेंगे। जिसकी प्रतिक्षा काशी के श्रद्धालुजनों को सदैव रहती है।
श्रृंगार में बाबा के अद्भुत बाल रूप का दर्शन
Baba Batuk Bhairav मन्दिर के महंत भास्कर पुरी व राकेश पुरी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हरियाली श्रृंगार एवं जल विहार श्रृंगार में बाबा के अद्भुत बाल रूप का दर्शन पर होगा।
भक्तों में बाबा के प्रसाद वितरण दर्शन के साथ ही आरम्भ हो जाएगा
सुबह से ही भक्तों में बाबा के प्रसाद वितरण दर्शन के साथ ही आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति तथा दर्शन बन्द होने के पश्चात् बाबा की शयन आरती होगी। उन्होने श्रद्धालुजनों से बाबा का दर्शन कर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।
हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार के झाँकी की सजावट अति भव्य
उन्होने बताया कि हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार के झाँकी की सजावट अति भव्य होगी और मंदिर परिसर को देश के कई शहरों से लाये गयें फूलों से भव्य रूप में सजाया जा रहा है। इस सजावट के क्रम में रथयात्रा से कमच्छा के बीच एवं मुख्य मार्ग से मन्दिर जाने वाली गली में कई भव्य द्वार तथा मन्दिर के अन्दर जाने के लिए भव्य सजीव गुफा रूपी मार्ग का निर्माण होगा।
जिससे होकर श्रद्धालु श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार में हाजिरी लगाएगें। इस गुफा रूपी मार्ग में जीवन्तता का एहसास होगा और जनमानस को अलौकिक आनन्द प्राप्त होगा। मन्दिर की सजावट कलकत्ता तथा वाराणसी के प्रसिद्ध मालियों द्वारा किया जा रहा है।
बाबा के हरियाली श्रृंगार के शुभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार
प्रातः 5.00 बजे : बाबा का पंचामृत स्नान।
6.00 बजे : मंगला आरती।
6.30 बजे : प्रसाद वितरण।
दोपहर 12.00 बजे : भोग, आरती।
रात्रि 8.00 बजे : बाबा की महा आरती, (1008 बत्ती, सवा किलो कपूर द्वारा) इस दौरान 51 भक्तों द्वारा डमरू बजाया जाएगा।
The Review
Baba Batuk Bhairav
श्री बाबा बटुक भैरव का भव्य हरियाली श्रृंगार तथा जल विहार की झांकी का नयनाभिराम दर्शन भक्तगण करेंगे
Discussion about this post