BNP NEWS DESK | ANNUAL FUNCTION दिनांक 28/1/2023 को सिल्वर ग्रोव की महेश पुर शाखा का वार्षिकोत्सव “सत्व” धर्म और संस्कृति की ओर, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना , एमएलसी अविनाश सिंह विद्यालय की निर्देशिका एवं प्रबंध निदेशक ने द्वीप प्रज्वलित करके किया
ANNUAL FUNCTION तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने बड़ा ही मनोरम स्वागत गीत प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्य तारकेश्वर जेसवानी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट की । विद्यालय के शिक्षको , ऋतु मल्होत्रा , दिप्ती जौहरी, पूजा यादव , सहित प्रधानाचार्य तारकेश्वर जेदवानी एवम कोर्डिनेटर रोहित सिंह को उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय के होनहार भी इस मौके पर सम्मानित किए गए
विद्यालय के होनहार भी इस मौके पर सम्मानित किए गए । जिनमें रोहित अग्रवाल आई एस सी टॉपर ,अभिषेक तिवारी एवम सूरज गुप्ता आई सी इस इ शामिल थे। सम्मानित होने वाले बच्चो में उज़्मा बानो, स्नेह यादव , अशिफ़ा , लव, कुश सिंह , इत्यादि शामिल थे।
गणेश वंदना पर आधारित अत्यंत ही मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया
इसके बाद हर शुभ काम के प्रतीक भगवान श्री गणेश की वंदना पर आधारित अत्यंत ही मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित किया गया था। प्रथम भाग में कक्षा नर्सरी से 3 तक के छात्र छात्राओं ने क्रमशः स्कूल चले हम एवं बम बम बोले, जल संरक्षण का संदेश देते हुए सेव वाटर पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का दूसरा चरण फेस्टिवल ऑफ इंडिया था जिसके अंतर्गत क्रिसमस, लोहरी, मकर संक्रांति, होली, ओणम, ईद रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा दिवाली एवं नवरात्रि का प्रतीक महिषासुरमर्दिनी धूमची एवं गरबा नृत्य का मंचन हुआ । होली रस के मंचन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की अंतिम चरण में देवों के देव महादेव एवं माता पार्वती का शुभ विवाह के विवाह पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसके तहत काशी की सुप्रसिद्ध शिव बारात भी दिखाया गया।जिसे देख कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से भाग विभोर एवं भक्ति मय हो उठा।
वार्षिकोत्सव ना केवल बच्चों के लिए बल्कि संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण
उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की निर्देशिका रचना श्रीवास्तव ने बच्चों के प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि वार्षिकोत्सव ना केवल बच्चों के लिए बल्कि संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। इससे ना केवल बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभर कर आती है बल्कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच का बंधन भी मजबूत होता है।
निर्देशिका ने कहा कि बच्चों के साथ साथ उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी योगदान कम सराहनीय नहीं है। इस तरह की गतिविधियों के लिए अभिभावकों की सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक होती है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रोहित सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जिनमें रोहित सिंह , आकांक्षी सिंह , सिद्धार्थ , अनुजा ,मानसी, लक्ष्मी सिंह , दिग्विजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
The Review
ANNUAL FUNCTION
ANNUAL FUNCTION दिनांक 28/1/2023 को सिल्वर ग्रोव की महेश पुर शाखा का वार्षिकोत्सव "सत्व" धर्म और संस्कृति की ओर, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
Discussion about this post