BNP NEWS DESK। By-Election उत्तर प्रदेश की घोसी सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। यह सभी सीटें सदस्यों के इस्तीफे या फिर उनके निधन के बाद खाली हुई थी। इनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है।
By-Election इन सभी सीटों पर अब पांच सितंबर को वोटिंग होगी जबकि इसके नतीजे आठ सितंबर को घोषित होंगे।
चुनाव आयोग ने इसके साथ ही केरल की पुथुपल्ली और त्रिपुरा की बाक्स नगर व धनपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान किया है।
त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें केंद्रीय मंत्री रहते हुए चुनाव में उतारा था।
इसी तरह से उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट भी दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। वह पिछले दिनों ही सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत इन सभी सीटों पर नामांकन के लिए नोटिफिकेशन दस अगस्त को ही जारी हो जाएगा। इसके साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दौरान 17 अगस्त तक नामांकन किए जा सकेंगे। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 अगस्त होगा, जबकि वोटिंग पांच सितंबर को होगी।
The Review
By-Election
By-Election उत्तर प्रदेश की घोसी सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का ऐलान किया है।
Discussion about this post