BNP NEWS DESK। animal law ग्रामीण क्षेत्र मे 2 कैटिल कैचर, नगरीय क्षेत्र मे 9 कैटिल कैचर से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी/ पंचायत मित्र/पशुधन प्रसार अधिकारी/सफाई कर्मी की टीम बनायी गयी है, जो नियमित रूप से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रही है।
animal lawउक्त जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा बीपी पाठक ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 9 टीमें नियमित रूप से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रही है। छुट्टा पशुओं के पकड़ने की निगरानी पशुचिकित्साधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/ पशुचिकित्सा कल्याण अधिकारी नगर निगम/खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से किया जा रहा है। छुट्टा पशुओं के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा हाने पर जानकारी दिया जाये।
जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है कि पशुओं को घर में रख कर भरण पोषण करें। यदि घूमता पाया जायेगा तो जुर्माना लगाया जायेगा, साथ ही एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। एक गोवंश अपने जीवनकाल मे 100000 किग्रा गोबर देता है, जिसका प्रयोग प्राकृतिक खेती मे किया जाता है।
Discussion about this post