बीएनपी न्यूज डेस्क। flop movies in bollywood हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की मोस्टअवेटेड मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने फर्स्ट वीकेंड में महज 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का सोशल मीडिया पर जिस तरह से बायकॉट हो रहा है, उसे देखकर नहीं लगता कि अब यह बहुत ज्यादा कमाई कर पाएगी। वैसे, पिछले 6 महीने पर नजर डालें तो बॉलीवुड में रिलीज हुई हर फिल्म फ्लॉप साबित हो रही है। यहां तक कि अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में भी डिजास्टर साबित हुई हैं। पिछले 6 महीनों में रिलीज हुई ऐसी ही 10 फिल्में फ्लॉप हो गई ।
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई थी। यह इसी टाइटल से बनी तेलुगु फिल्म का रीमेक थी। जर्सी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू, अमन गिल और सूर्यदेवरा वामसी हैं, जबकि डायरेक्शन गौतम तिन्नानुरी का था।
flop movies in bollywood अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून, 2022 को रिलीज हुई। मेकर्स को इस मूवी से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ दिया। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे, जबकि डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी का था।
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी हीरोपंती 2 इसी साल 29 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ने टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया और बजट की आधी लागत भी नहीं निकाल सकी। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाला और डायरेक्टर अहमद खान हैं। अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म इसी साल 18 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाला और डायरेक्टर फरहाद सामजी थे।
कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ इसी साल 20 मई को रिलीज हुई। कंगना की यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट और सोहेल मकलई थे, जबकि डायरेक्शन रजनीश घई ने किया था। रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर जैसे स्टार्स से सजी मूवी शमशेरा ने भी टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया। यह मूवी 22 जुलाई, 2022 को रिलीज हुई। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा जबकि डायरेक्टर करण मल्होत्रा थ।
अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की मूवी जुग जुग जियो 24 जून, 2022 को रिलीज हुई। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर जबकि डायरेक्टर राज मेहता हैं। इस फिल्म ने भी टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया और अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई, 2022 को रिलीज हुई। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर मोहित सूरी हैं। ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
The Review
flop movies in bollywood
पिछले 6 महीने पर नजर डालें तो बॉलीवुड में रिलीज हुई हर फिल्म फ्लॉप साबित हो रही है। यहां तक कि अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में भी डिजास्टर साबित हुई हैं।
Discussion about this post