BNP NEWS DESK। schools open कड़ाके की ठंड के कारण पिछले माह से ही अनियमित चल रहे थे। मौसम सुधार होने पर खुल रहे थे तो खराब होने पर बंद करने पड़ रहे थे। शिक्षा विभाग की ओर से 20 जनवरी तक बंद की घोषणा की थी। इसके बाद रविवार व सोमवार को सार्वजनिक अवकाश था।
schools open जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि 23 जनवरी से अब सभी राजकीय, परिषदीय, आशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आइसीएसई सहित अन्य बोर्ड के विद्यालय सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक खुलेंगे।
अगले आदेश तक अभी समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। जिले में शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने 22 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों ने अब स्कूलों में छुट्टी नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। बच्चों की सहूलियत के लिए स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने पत्र जारी करके कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में अगले आदेश तक विद्यालय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। सुबह 10 से 10.15 बजे तक प्रार्थना सभा और योगाभ्यास होगा और दोपहर 12.15 से 12.35 बजे तक मध्यावकाश होगा। अफसरों के अनुसार स्कूलों में लंबी छुट्टी होने से बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ता है और पूर्व में हुए अभ्यास को बच्चे भूल जाते हैं।
ठंड की वजह से अब स्कूलों में अवकाश नहीं होगा। शासन ने स्कूल का समय बढ़ाकर 10 बजे कर दिया है। नया आदेश आने तक स्कूल 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे।
The Review
schools open
कड़ाके की ठंड के कारण पिछले माह से ही अनियमित चल रहे थे। मौसम सुधार होने पर खुल रहे थे तो खराब होने पर बंद करने पड़ रहे थे।
Discussion about this post