बीएनपी न्यूज डेस्क। Protest Against Agnipath, गाजीपुर जिले में उग्र प्रदर्शन के बाद खुफिया एजेंसियों ने रविवार को सुबह वाराणसी के रेलवे स्टेशनों को भी अगाह कर दिया। जिसके अनुपालन में यार्ड में खड़ी अनुपयोगी रेल बोगियों को सुरक्षित घेरा प्रदान किया गया। साथ ही सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई। रेलवे स्टेशन परिसर और यार्ड में उग्र प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेजाम किए गए थे। कैंट स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से चक्रमण किया। परिसर में दो प्लाटून आरएएफ तैनात कर दिया गया। वहींं, एक प्लाटून पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई। यहां अग्निशमन की एक गाड़ी को आरक्षित किया गया है। वाराणसी सिटी स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने बिहार, गाजीपुर व चन्दौली सहित विभिन्न गाड़ियों को चेक किया। बनारस स्टेशन पर कड़ा सुरक्षा पहरा देख एकबारगी यात्री भी अनहोनी की आशंका से सहम गए।
अग्निपथ योजना के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन के चलते पूर्वांचल में 90 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। इसके कारण यात्रियों को भारी फजीहत हुई। रेलवे प्रशासन ने परेशान यात्रियों की सुधि लेते हुए उन्हें दूसरी ट्रेनों से भेजने का प्रबंध किया।
आज और कल निरस्त रहेगी ये ट्रेनें
– 13553/13554 वाराणसी – आसनसोल – वाराणसी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 03298 पटना – वाराणसी जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 व 20 को निरस्त रहेगी।
– 03360/03359 वाराणसी – बरकाकाना – वाराणसी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 14224/14223 वाराणसी – राजगीर – वाराणसी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05137/05138 प्रयागराज रामबाग – मऊ –प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग- बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 01748/01747 वाराणसी सिटी-भटनी- वाराणसी सिटी -अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05437/05438 गाजीपुर सिटी –प्रयागराज – गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी – बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05427/05428 आजमगढ़ – वाराणसी सिटी- आजमगढ़ विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी I
पीडीडीयू, झाझा व धनबाद से चली आठ स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा धरना प्रदर्शन के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार से झाझा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व धनबाद से आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। ये स्पेशल सिकंदरबाद, पुणे, बेंगलूरू आदि स्टेशनों से होकर गुजरेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 02214 झाझा-शालीग्राम स्पेशल 19 को 23.40 बे झाझा से खुलकर 20 को 5.45 बजे शालीग्राम, 07609 डीडीयू-पूर्णा स्पेशल 19 को डीडीयू जंक्शन से 21 बजे खुलकर 21 को 3.30 बजे पूर्णा, 02296 डीडीयू-बेंगलूरू 19 को डीडीयू जंक्शन से 23.25 बजे खुलकर 21 को 16.25 बजे बेंगलूरू, 02742 डीडीयू-बास्को डी गामा स्पेशल डीडीयू जंक्शन से 21.50 बजे खुलकर 21 को 10.30 बजे वास्को डी गामा, 01034 डीडीयू-सिकंदराबाद स्पेशल 20 को डीडीयू जंक्शन से छह बजे खुलकर 21 बजे 11.30 बजे सिकंदराबाद, 08623 धनबाद-हटिया स्पेशल धनबाद से 23.30 बे खुलकर 20 को 4.30 बजे हटिया और 08420 धनबाद-पुरी स्पेशल धनबाद से 23.30 बजे खुलकर 20 को 14.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
दो दिनों तक रात आठ से सुबह चार बजे तक चलेगी ट्रेनें
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया है। दो दिनों तक शनिवार और रविवार की रात आठ बजे से चार बजे तक ही ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार राज्य में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। 18 जून की रात आठ बजे से 19 जून की भोर में चार बजे तक और 19 जून की रात आठ बजे से 20 जून की भोर में चार बजे तक ही ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
20 जून को बाहरी बसों के प्रवेश पर रोक
20 जून को पुनः प्रदर्शन के ऐलान पर रोडवेज प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। उक्त तिथि में दोपहर एक बजे तक बाहरी गाडियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। संभावित खतरा टलने के बाद ही शहर की सीमा में वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि 20 जून को संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सभी तैयारियां चल रही है। आवश्यकता पड़ने पर गाड़ियों को दुसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
Discussion about this post