बीएनपी न्यूज डेस्क। Akhilesh- Mamata सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन मार्च को वाराणसी आ रहीं हैं। दोनों नेता संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि जनसभा स्थल को लेकर अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि जनसभा की तैयारी को लेकर 22 फरवरी को दोपहर एक बजे पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई है।
Akhilesh- Mamata इसमें पार्टी उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष शामिल होंगे। इसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारीगण, जिला, महानगर के प्रमुख नेतागण तथा सभी प्रत्याशी भी शामिल होंगे927 के बाद होगी कांग्रेस नेताओं की जुटान : सातवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रीय दलों के नेता अभी नहीं आ रहे हैं। दूसरे दलों समेत कांग्रेस के भी नेता अभी चौथे और पांचवें चरण में व्यस्त हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे का कहना है कि 27 फरवरी को चौथे चरण के मतदान के बाद नेताओं के प्रोग्राम बनेंगे। बताया कि अभी तक प्रियंका या राहुल गांधी का कोई प्रोग्राम तय नहीं हुआ है।
The Review
Akhilesh- Mamata
Akhilesh- Mamata दोनों नेता संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि जनसभा स्थल को लेकर अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।
Discussion about this post