BNP NEWS DESK। बालीवुड के सिंघम Ajay Devgn अब ‘भोला’ के रूप में जल्द नजर आने वाले। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोलेनाथ की नगरी काशी में फिल्माया जाएगा। फिल्म का टीजर लांच होते ही अजय देवगन वाराणसी पहुंचे थे और फिल्म लोकेशन देखी थी। उसके बाद सोमवार की रात बेटे यदु के साथ काशी पहुंचे बालीवुड के ‘भोला’ ने बुधवार की सुबह गोदौलिया चौराहे पर पहुंचकर फिल्म के क्रू मेम्बर्स के साथ काफी देर तक चर्चा की। दोपहर में अभिनेता अभिषेक बच्चन भी वाराणसी पहुंचे।
Ajay Devgn इस दौरान उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य भी मौजूद थे, जिससे कायास लगाए जा रहे हैँ कि फिल्म का टाइटिल सांग जल्द ही काशी में फिल्माया जाएगा। इसके पहले बुधवार को भी एक सीन चौराहे पर फिल्माया गया और लाइट, कैमरा एक्शन् की आवज आते ही अजय देवगन खुली जीप में नजर आये और उन्होंने इस दौरान चौराहे के दो चक्कर भी मारे।
वहीं एक लड़की का चालान भी इस दौरान ट्रैेफिक पुलिस कर्मी करते दिखाई दिये जिसके बाद शॉट पूरा हो गया। फिल्म भोला तमिल भाषा की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की रिमेक है और अजय देवगन इसे स्वयं डायरेक्ट कर रहे हैँ। मौजूद लोगों ने अजय देवगन को देख अपने अपने शब्दों में किसी ने सिंघम तो किसी ने अज्जू भाई की आवाज भी लगाई। जिसे देख वह प्रसन्न हुए और सभी का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया।
अभिनेता अजय देवगन फिल्म दृश्यम-2 की सफलता के बाद भोला का टीजर रिलीज करने के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में अचानक अपनी टीम के साथ वाराणसी में भोला फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन हंट करने वाराणसी पहुंचे थे। रामनगर किले में जाकर उन्होंने जहां लोकेशन की जानकारी ली तो वहीं उन्होंने बाबा दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा का आशीर्वाद भी लिया। बाबा दरबार में पहुंचने के बाद उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाया और बाबा के दर्शन के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से उनको प्रसाद भी दिया गया था।
अभिषेक बच्चन और नवोदित अभिनेत्री अमला पाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और नवोदित अभिनेत्री अमला पाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी। अजय ने लोकेशन देख कर हरी झंडी दिखा दी है। भोला की शूटिंग यूनिट दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह के बाद रामनगर किले में आने की बात हुई थी। रामनगर किले में 7, 8, और नौ दिसम्बर तीन दिनों का शूटिंग शेड्यूल है।
BNP NEWS DESK। बालीवुड के सिंघम Ajay Devgn अब ‘भोला’ के रूप में जल्द नजर आने वाले। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोलेनाथ की नगरी काशी में फिल्माया जाएगा। फिल्म का टीजर लांच होते ही अजय देवगन वाराणसी पहुंचे थे और फिल्म लोकेशन देखी थी। उसके बाद सोमवार की रात बेटे यदु के साथ काशी पहुंचे बालीवुड के ‘भोला’ ने बुधवार की सुबह गोदौलिया चौराहे पर पहुंचकर फिल्म के क्रू मेम्बर्स के साथ काफी देर तक चर्चा की। दोपहर में अभिनेता अभिषेक बच्चन भी वाराणसी पहुंचे।
Ajay Devgn इस दौरान उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य भी मौजूद थे, जिससे कायास लगाए जा रहे हैँ कि फिल्म का टाइटिल सांग जल्द ही काशी में फिल्माया जाएगा। इसके पहले बुधवार को भी एक सीन चौराहे पर फिल्माया गया और लाइट, कैमरा एक्शन् की आवज आते ही अजय देवगन खुली जीप में नजर आये और उन्होंने इस दौरान चौराहे के दो चक्कर भी मारे।
वहीं एक लड़की का चालान भी इस दौरान ट्रैेफिक पुलिस कर्मी करते दिखाई दिये जिसके बाद शॉट पूरा हो गया। फिल्म भोला तमिल भाषा की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की रिमेक है और अजय देवगन इसे स्वयं डायरेक्ट कर रहे हैँ। मौजूद लोगों ने अजय देवगन को देख अपने अपने शब्दों में किसी ने सिंघम तो किसी ने अज्जू भाई की आवाज भी लगाई। जिसे देख वह प्रसन्न हुए और सभी का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया।
अभिनेता अजय देवगन फिल्म दृश्यम-2 की सफलता के बाद भोला का टीजर रिलीज करने के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में अचानक अपनी टीम के साथ वाराणसी में भोला फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन हंट करने वाराणसी पहुंचे थे। रामनगर किले में जाकर उन्होंने जहां लोकेशन की जानकारी ली तो वहीं उन्होंने बाबा दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा का आशीर्वाद भी लिया। बाबा दरबार में पहुंचने के बाद उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाया और बाबा के दर्शन के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से उनको प्रसाद भी दिया गया था।
अभिषेक बच्चन और नवोदित अभिनेत्री अमला पाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और नवोदित अभिनेत्री अमला पाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी। अजय ने लोकेशन देख कर हरी झंडी दिखा दी है। भोला की शूटिंग यूनिट दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह के बाद रामनगर किले में आने की बात हुई थी। रामनगर किले में 7, 8, और नौ दिसम्बर तीन दिनों का शूटिंग शेड्यूल है।
Discussion about this post