बीएनपी न्यूज डेस्क। Vande Bharat Train भारतीय रेलवे ने नई वंदेभारत ट्रेन में तकनीकी रूप में भी कई बदलाव किए हैं. दरअसल इनकी सीटों में बदलाव किया गया है. मौजूदा वंदेभारत में सीट का सिर्फ पिछला हिस्सा ही मूव कर सकता है, जबकि आने वाले वाली ट्रेन सेट में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकेगी. ट्रेन की सीटों का लुक फ्लाइट जैसा किया गया है.
जैसे फ्लाइट में एजल सीट लिखा होता है. इसमें भी यात्रियों को इस तरह की सीटें मसलन विंडो, एजल जैसी मिलेंगी. फायर अलार्म भी लगाया गया. ट्रेन में आग लगने की स्थित में या धुआं उठने पर अलार्म बजने लगेगा, जिससे यात्री सतर्क हो जाएं और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित रेस्क्यू कराया जा सके.
ट्रेन के कोच में आत्मनिर्भर भारत का लोगो भी बनाया गया है. चूंकि ट्रेन पूरी तरह से भारतीय है और आगे आने वाली 74 ट्रेनें भी इस मॉडल पर बनेंगी. इस ट्रेन में पहले भी आटोमैटिक गेट लगे थे, अब इन गेटो को और बेहतर कर दिया गया है, जिससे लोगों को चढ़ने उतरने में सुविधा हो.
नई ट्रेन की विंडो भी अलग डिजाइन की बनाई गयी है, जिससे यात्रियों को बाहर का नजारा अच्छी तरह दिख सके. इसकी क्वालिटी भी पहले के मुकाबले और बेहतर कर दी गयी है.
भारतीय रेलवे की आईसीएफ चेन्नई में वंदेभारत ट्रेनों का निर्माण हो रहा है. तमाम नई खूूूबियों के साथ तीसरी वंदेभारत ट्रेन तैयार हो गयी है. पिछले दिनों रेलमंत्री स्वयं आईसीएफ गए थे और ट्रेन का निरीक्षण किया था. चूंकि इस ट्रेन को 15 अगस्त से पहले ट्रैक उतारना है, इसलिए आज दोपहर में रेल मंत्री ट्रेन के निरीक्षण के लिए आईसीएफ चेन्नई पहुंच रहे हैं. आईसीएफ अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्री के संतुष्ट होने के बाद आरडीएसओ को ट्रेन हैंडओवर कर दी जाएगी. इसके बाद आईसीएफ से बाहर ट्रेन को निकाल कर परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा.
एक वर्ष में 75 वंदेभारत ट्रेन आएंगी
प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को 75 वंदेभारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. इसी के तहत 15 अगस्त से पहले इन 75 ट्रेनों में से पहली ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद अगले एक साल तक 74 ट्रेनें और ट्रैक पर आ जाएंगी.
The Review
Vande Bharat Train
भारतीय रेलवे ने नई वंदेभारत ट्रेन में तकनीकी रूप में भी कई बदलाव किए हैं. दरअसल इनकी सीटों में बदलाव किया गया है.
Discussion about this post