बीएनपी न्यूज डेस्क। Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी के नाम से विवादास्पद tweet का मामला सामने आया है। इसमें इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में हुए सिख दंगों को लेकर कहे गए राजीव गांधी के कथन जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है’ का जिक्र किया गया है। इस ट्वीट से राजनीति गर्मा गई है। हालांकि चौधरी ने इसे फर्जी बताया है।
उधर, लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘Ideas for India’ कार्यक्रम में भाजपा पर प्रहार करते हुए ‘भारत की इमेज’ को लेकर चौंकाने वाले शब्द बोल गए। जैसे-‘भारत की स्थिति अच्छी नहीं है। भाजपा ने देशभर में केरोसिन छिड़क रखा है।’ इधर, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी के नाम से एक विवादास्पद tweet-“जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है’ वायरल हो गया। इस ट्वीट से राजनीति गर्मा गई है। हालांकि चौधरी ने इसे फर्जी बताया है।
6 साल पहले भी यही बयान वायरल हुआ था
6 साल पहले राजीव गांधी की 72वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल इकाई ने राजीव को श्रद्धांजलि देते हुए यही कथन tweet किया था। जब विवाद बढ़ा, तब भी उसे डिलीट किया गया था। तब पार्टी ने दावा किया कि किसी ने साजिश के तहत अकाउंट हैक किया था। उस समय भी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि पार्टी की छवि बिगाड़ने के लिए यह सारी साजिश रची गई है।
जब एक बड़ा पेड़ गिरता है, तो जमीन हिलती है
उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में हुए सिख दंगों को लेकर कहे गए राजीव गांधी के कथन(Quote)-जब एक बड़ा पेड़ गिरता है, तो जमीन हिलती है(when a big tree falls, the ground shakes)’ का जिक्र किया। जब मामला तूल पकड़ा, तो उसे हटा लिया गया। हालांकि अधीर रंजन ने सफाई दी कि यह tweet उनके नाम के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया है। इस tweet का उनके ऑब्जर्वेशन से कोई लेनादेना नहीं है। मेरे विरोधी ताकतों द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण अभियान का प्रचार किया जाता है। हालांकि यूजर्स ने tweet करके लिखा कि उनका ओरिजनल tweet यह है। दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने लिखा कि कांग्रेस लीडर अधीर रंजन ने अपना tweet हटा लिया है।
Discussion about this post