BNP NEWS DESK। bharat vikaas parishad भारत विकास परिषद काशी प्रांत की जिला वाराणसी के सभी शाखाओं द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद के जन्मदिवस पर शुक्रवार को किया गयाl सर्वप्रथम इस आयोजन की शुरुआत विजय तिराहे से एक बाइक रैली के रूप में की गई उसके बाद एक बृहद गोष्ठी का आयोजन नदेसर स्थित विवेकानंद पार्क में किया गया।
bharat vikaas parishad इस अवसर पर सत्यम् शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सभी ने सहभागीता की!सर्वप्रथम मां भारती व विवेकानंद जी के चित्रों को नमन करते हुए वंदे मातरम करने के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूरदर्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश कुमार गौतम थे एवं मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हरि प्रसाद अधिकारी जी थे l
विवेकानंद के जीवन को विस्तृत रुप से समझाया
मुख्य अतिथि ने विवेकानंद के जीवन को विस्तृत रुप से समझाया l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हरि प्रसाद अधिकारी ने विवेकानंद के बारे में समाज के कितना उनका विशेष योगदान रहा सभी के समक्ष रखा l
सभा स्थल पर बैनर के माध्यम से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जहां पर शाखाओं ने अपने अपने कार्यों को दर्शाया l इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय दायित्व धारी ब्रह्मानंद पेशवानी उपस्थित थे उन्होंने भारत विकास परिषद का परिचय दिया और भारत विकास परिषद के कार्यों को बताया इस सभा में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय दायित्वधारी, प्रांतीय दायित्वधारी भी उपस्थित थे lपूरे कार्यक्रम का संयोजन जिला समन्वयक योगेश कुमार श्रीवास्तव एवं सह समन्यवक अजय कुमार मिश्रा व भारत विकास परिषद सत्यम् शाखा द्वारा किया गया l स्वागत सत्यम शाखा की अध्यक्ष किशनचंद पेशवानी ने किया और धन्यवाद अजीत मेहरोत्रा जीने दिया l
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक माली ने किया! इस मौके पर भारत विकास परिषद के संजीव कपूर, सुनील कपूर, एडी सिंह, रीतू बरनवाल, शालिनी बरनवाल, विनीता श्रीवास्तव, संजीव सिंह,विवेक तिवारी, सरिता विश्वकर्मा, अमित अग्रवाल, रत्ना, ब्रिज गोपाल दास, रंजन केसरी, राकेश मौर्या ,अमित जैन,शशि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
The Review
bharat vikaas parishad
भारत विकास परिषद काशी प्रांत की जिला वाराणसी के सभी शाखाओं द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद के जन्मदिवस पर शुक्रवार को किया गयाl
Discussion about this post