BNP NEWS DESK। Dipawali mahotsav श्री श्री सिद्धि काली माता आश्रम की तरफ से शनिवार को दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। विगत दिनों संस्था की तरफ से कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी उसका पुरस्कार वितरण समारोह भी था।
Dipawali mahotsav विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष काशीनाथ मुखेर्जी,रतन चटर्जी,श्यामली चटर्जी और बंगाली टोला इंटर कॉलेज के संगीत शिक्षक डॉ. जितेंद्र मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात की गई जिसे प्रस्तुत किया नृत्य तरु संस्था की नवोदित कलाकार प्रियंका बनर्जी ने तत्पश्चात श्रुति साधना संगीत अकेडमी के कलाकारों ने पूजा बसाक,वर्षा बसाक,अनुष्का शर्मा,गोविंद और राधिका मिश्र तथा कृपा सिंधु ने माँ दुर्गा के भजनो की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
सौरभ दास के कत्थक की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया। तनुश्री मुखर्जी ने रविंदतनाथ टैगोर की लिखी बंगला कविता का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना चक्रवर्ती और अनुपम मुखर्जी ने किया।
मंच सज्जा व साउंड का कार्य संतोष चक्रवर्ती ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर महापौर अशोक तिवारी ,विधायक सौरभ श्रीवास्तव,और बंगाली टोला वार्ड के चंद्रकांत मुखर्जी रहे।
सभी विजेताओं को महापौर व विधायक ने पुरस्कृत किया। संस्था की तरफ से सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सभी कार्यकर्ता जिनमे काकुली रॉय चौधरी, चौधरी,विनीता मुखर्जी, अनुपम मुखर्जी, अनुश्री मुखर्जी, कृष्णा आचार्या, वर्षा रक्षित,सुमुखि रक्षित,तनुश्री नाग शम्पा वैद्य,श्रद्धा बनर्जी, निधि समृद्धि, सत्यनाराण,उपस्थित रहे।
The Review
Dipawali mahotsav
श्री श्री सिद्धि काली माता आश्रम की तरफ से कल शाम दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया।
Discussion about this post