BNP NEWS DESK। trains canceled सर्दी में यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी उत्तर रेलवे ने तीन माह तक 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा कर दी हैं। इनमें से कई ट्रेनें एक दिसंबर से फरवरी तक और कुछ मार्च के पहले सप्ताह तक नहीं चलेंगी। 15 जोड़ी ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। तीन जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने का फैसला किया गया है।
trains canceled अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर से फरवरी तक कोहरे का प्रकोप रहता है। कोहरे में दृश्यता कम होने से सुरक्षित रेल परिचालन बड़ी चुनौती होती है। गति कम करने की वजह से ट्रेनें विलंब से चलती हैं। इससे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही रेक व परिचालन से जुड़े कर्मचारियों की भी कमी होने लगती है। इस कारण हर वर्ष कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लेना पड़ता है।
निरस्त की गईं मुख्य ट्रेनें
ट्रेन- कब तक निरस्त रहेगी
लिच्छवी एक्सप्रेस- तीन दिसंबर से दो मार्च
शहीद एक्सप्रेस- पांच दिसंबर से 29 फरवरी
नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस- तीन दिसंबर से 29 फरवरी
लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस- एक दिसंबर से 29 फरवरी
आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस-पांच दिसंबर से 29 फरवरी
अमृतसर-टाटा नगर एक्सप्रेस-छह दिसंबर से 28 फरवरी
आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस- छह दिसंबर से 28 फरवरी
आनंद विहार टर्मिनल- बलिया क्लोन एक्सप्रेस-छह दिसंबर से 28 फरवरी
हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर विशेष सुपरफास्ट-पांच दिसंबर से 27 फरवरी
नई दिल्ली-सोगरिया (कोटा) एक्सप्रेस-एक दिसंबर से 29 फरवरी
आनंद विहार-कामख्या एक्सप्रेस- आठ दिसंबर से 29 फरवरी
झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस-पांच दिसंबर से एक मार्च
आनंद विहार टर्मिनल- संतरागाछी एक्सप्रेस-पांच दिसंबर से 27 फरवरी
इन ट्रेनों के फेरे किए गए कम
ट्रेन- जिस दिन निरस्त रहेगी
-कैफियत एक्सप्रेस- पुरानी दिल्ली से बुधवार व शनिवार तथा आजमगढ़ से गुरुवार और रविवार
-आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस- आनंद विहार से बुधवार और भागलपुर से गुरुवार
– उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- पुरानी दिल्ली से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार
-मऊ एक्सप्रेस-मऊ से रविवार और आनंद विहार से सोमवार
-काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस- नई दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार और बनारस से रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
-सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस-पुरानी दिल्ली से सोमवार व शुक्रवार और अलीपुरद्वार से बुधवार व शनिवार।
-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार
-नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस-कामख्या से बुधवार व रविवार तथा आनंद विहार से मंगलवार व शुक्रवार
-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- न्यू जलपाईगुड़ी से मंगलवार तथा नई दिल्ली से बुधवार।
-चंपारण हमसफर एक्सप्रेस- पुरानी दिल्ली से शुक्रवार और कटिहार से गुरुवार
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें
-नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस अंबाला छावनी से जालंधर सिटी तक निरस्त रहेगी
-ताज एक्सप्रेस- ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मी बाई तक निरस्त रहेगी
The Review
trains canceled
सर्दी में यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी उत्तर रेलवे ने तीन माह तक 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा कर दी हैं।
Discussion about this post