BNP NEWS DESK। competitions starts श्री श्री सिद्धि काली माता आश्रम में विगत 26 वर्ष से दीपावली महोत्सव मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होती है । प्रतियोगिताओं के क्रम में आज डाइंग,सुलेख नृत्य व भजन प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के द्वारा किया गया।
3 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
competitions starts जिसके अंतर्गत बनारस के विभिन्न विद्यालयो के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगिता के अंतर्गत 3 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं ने अपनी कला को कागज़ पर उकेरा । यह प्रतियोगिता काली जी के मंदिर में आयोजित की गई थी इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चो ने मा काली, दुर्गा ,शिव का चित्र बनाया था।
दूसरी प्रतियोगिता सुलेख था जिसमे बच्चो ने दीपवाली के त्योहार पर अपने सुंदर विचार को कागज़ पर अंकित किया। प्रतियोगिताओं के क्रम में भजन व नृत्य प्रतियोगिता की प्रतियोगिता भी हुई ।
नृत्य प्रतियोगिता में 30 बच्चो ने भाग लिया
नृत्य प्रतियोगिता में 30 बच्चो ने भाग लिया था जिनमे प्रमुख रूप से रुद्रांश शिव दत्तो, श्रेष्ठ भट्टाचार्य, निष्ठा रावत,पंखुड़ी यादव परी चक्रवर्ती संजना नंदी इलम खान स्निग्धा चक्रवर्ती, अंशिका देववंशी, श्रेया वैद्य आदि छात्र छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से न सिर्फ दर्शको का बल्कि निर्णायक मंडल का भी दिल जीत लिया। नृत्य प्रतियोगिता का निर्णय नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल की नृत्य की शिक्षिका व बी एच यू की संगीत विभाग की रूपम रघुवंशी ने किया तथा भजन का निर्णय पूजा बसाक व काकुली रॉय चौधरी ने किया।भजन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो में अनय नाग,निहाल यादव शिद्धार्थ चक्रवर्ती नील दे ने सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन इशिता आचार्य व निधि समृद्धि ने किया। संस्था के अध्यक्ष काशीनाथ मुखर्जी ने निर्णायक मंडल को सम्मानित किया।
आज प्रथम दिन के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यक्रम अधिशासी अनुपम मुखर्जी ,विनीता मुखर्जी, आराधना चक्रवर्ती,वर्षा रक्षित, सौरभ दास , कृष्णा आचार्य,श्रद्धा चटर्जी, श्यामली चटर्जी ,रतन चटर्जी, संतोष चक्रवर्ती का सराहनीय सहयोग रहा।
The Review
competitions starts
श्री श्री सिद्धि काली माता आश्रम में विगत 26 वर्ष से दीपावली महोत्सव मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होती है ।
Discussion about this post