BNP NEWS DESK। Cricket Stadium in Varanasi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर 450 करोड़ रुपये की लागत से गंजारी में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वाराणसी समेत अन्य जिलों में तैयार 14 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे।
Cricket Stadium in Varanasi प्रधानमंत्री गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ समेत कई दिग्गज क्रिकेट सितारे भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी 23 को करीब 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से गंजारी पहुंचेंगे।
बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया और निदेशक युद्धवीर सिंह की उपस्थिति में रिमोट दबाकर क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद हेलीकाप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय आएंगे और सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा पहुंचेंगे। वहां प्रदेश के 14 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
वह वाराणसी के करसड़ा के अटल आवासीय विद्यालय के कुछ बच्चों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी के समक्ष काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के जिला स्तरीय प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रधानमंत्री जनपदस्तरीय विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे और सांसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 का पोर्टल लांच करेंगे। प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
मंच पर रहेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर
– सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, करसन घावरी, गोपाल शर्मा
खेल की दुनिया में बनारस को नई पहचान दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
गंजारी में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनारस खेल की दुनिया में एक नई पहचान देगा।
यहां आइपीएल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे जिसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को सामने खेलते देखने मौका खेल प्रेमियों को मिलेगा। उन्हें देखकर स्थानीय खिलाड़ियों को उनकी तरह बनने का उत्साह मिलेगा।
यही नहीं इसकी देख-रेख के बदले खेल विभाग को हर साल दस लाख रुपये मिलेंगे जिनका उपयोग स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। स्टेडियम का निर्माण 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 121 करोड़ रुपये में किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया है।
स्टेडियम में सात पिच होंगी। यहां डे-नाइट मैच भी कराए जा सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बारिश का पानी निकलने के विशेष इंतजाम होंगे।
तीन का आंकड़ा संयोग या प्रयोग
तीन नेत्र धारी वाले भगवान शंकर की नगरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में तीन का आंकड़ा खूब है। चर्चा है कि यह महज संजोग है या कोई प्रयोग।
30.60 एकड़ भूमि जमीन अधिग्रहण की गई है स्टेडियम के लिए
30 महीने में बनकर तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
330 करोड़ रुपये खर्च होंगे स्टेडियम के निर्माण में
30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी स्टेडियम में
3 पत्तों वाले धातु के बेलपत्र से सजाया जाएगा स्टेडियम का बाहरी हिस्सा
3 फलकों वाले त्रिशूल के आकार होंगी फ्लड लाइट
23 सितंबर प्रधानमंत्री करेंगे स्टेडियम का शिलान्यास
The Review
Cricket Stadium in Varanasi
प्रधानमंत्री एकदिवसीय दौरे पर 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।
Discussion about this post