BNP NEWS DESK। Brajesh Pathak उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 25 जिले से आए रेडक्रास के सदस्यों से कहा कि कोरोना काल के बाद से लगातार हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके लिए अब हर माह स्कूल, कालेज और संस्थाओं में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की ट्रेनिंग दिया जाए।
Brajesh Pathak किसी एक जिले में हम स्वयं मौजूद रहेंगे। वाराणसी में सीपीआर की ट्रेनिंग दे रहे मिसिरपुर सीएचसी के प्रभारी डा. शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी के कार्यों की उपमुख्यमंत्री ने सराहना की।
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी यूपी स्टेट की जोनल बैठक को संबोधित कर रहे थे
उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को सर्किट हाउस में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी यूपी स्टेट की जोनल बैठक को संबोधित कर रहे थे। सभी को समय से डाटा अपलोड कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए निर्देशित किया। कहा टीबी, आगजनी, बाढ़ समेत अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहना है। हर जिले में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी का कार्यालय स्थापित हो सके।
इसके लिए सीएमओ और डीएम को पत्र लिखा जा रहा है। बोर्ड और बैनर कार्यालय के बाहर लगाकर सभी सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर अंकित किया जाए। जिससे लोगों को इमरजेंसी के समय परेशान न होना पड़े। कार्यालय में जैकेट रखना बहुत महत्वपूर्ण है। रेडक्रास सोसाइटी के सभी सदस्यों की कोशिश होनी चाहिए कि हर हाल में पुलिस से पहले पहुंचना है।
कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी समेत 25 जिलों की डाटा फीडिंग की प्रगति धीमी पाई गई। इसे दुरुस्त कराने के लिए उपमुख्यमंत्री ने सभी को निर्देशित किया। सबसे खराब प्रदर्शन चंदौली का है। 16 वर्षों से बैकलाग है। इसके बाद गोंडा का 2008 से डाटा भरा नहीं गया है।
रेडक्रास सोसाइटी के ग्रुप में प्रमुख सचिव को शामिल किया जाए। इससे किसी भी समस्या का समय पर समाधान हो सके। टीबी मरीजों को पोषण पोटली और कुष्ठ रोगियों की पहचान में मदद करें। इस दौरान सीएमओ डा. संदीप चौधरी, राज मुख्यालय के स्टेट ट्रेजर अरुण कुमार सिंह, उपसभापति अखिलेंद्र शाही, महासचिव डा. हेमा विंद, आइएमए के अध्यक्ष राहुल चंद्रा, नंदनी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इन्हें मिला सम्मान
उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्वारा संरक्षक सदस्य का प्रमाण पत्र सोनभद्र के दो सदस्य डा. सुमन कुमार जायसवाल और डा. रामशंकर सिंह को दिया। दोनों को स्वैच्छिक कार्य में बेहतर प्रदर्शन पर चयन किया गया था।
विट्ठल बिंदु माधव मंदिर में किया दर्शन-पूजन
उपमुख्यमंत्री सुबह पंचगंगा स्थित विट्ठल बिंदु माधव मंदिर पहुंचे। मंदिर के व्यवस्थापक मुरलीधर पटवर्धन ने भगवान विट्ठल का पंचामृत से अभिषेक कराकर तुलसी अर्चना के साथ विधि-विधान से पूजन कराया। इसके बाद मां गंगा को प्रणाम किया। उन्होंने शाल, पगड़ी, दुपट्टा, प्रसाद भेंट किया। व्यवस्थापक से मंदिर की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। व्यवस्थापक ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम की तरह इस पुराने ऐतिहासिक विट्ठल बिंदु माधव मंदिर का भी विस्तार कराया जाए।
The Review
Brajesh Pathak
Brajesh Pathak उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 25 जिले से आए रेडक्रास के सदस्यों से कहा कि कोरोना काल के बाद से लगातार हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
Discussion about this post