BNP NEWS DESK। Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत साेमवार को दशाश्वमेध जोन में कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज, लक्ष्मीकुंड की छात्राओं ने लोक नृत्य पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नृत्य के दौरान छात्राओं के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला।
— Bharatnewspost (@Bharatnewspost1) September 4, 2023
Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav लोकनृत्य में अंशिका चौरसिया, अनन्या खरवार, इशिका चौरसिया, मेघा कुमारी, लवी वर्मा, पंखुड़ी चौरसिया, रोशनी विश्वकर्मा, साक्षी चौरसिया, प्रज्ञा यादव व एकता सेठ शामिल रहीं। नृत्य निर्देशन मीना व करन मल्होत्रा के साथ संगीत में अध्यापिका सुश्री अंशिका तिवारी का सहयोग रहा। कालेज के अध्यक्ष अशोककांती चक्रवर्ती व सचिव महेंद्र केशरी बनर्जी के साथ ही प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी।
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत शनिवार को दशाश्वमेध जोन में कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज, लक्ष्मीकुंड की छात्राओं ने उपशास्त्रीय गायन चैती और कजरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही कालेज की संगीत की सहयक अध्यापिका सुश्री अंशिका तिवारी ने सुगम संगीत भजन में प्रथम स्थान हासिल किया है।चैती व कजरी गायन में आस्था, श्रेया, भूमि, मिष्ठी, रिमझिम, मौमिता, प्रिया, इशिका, महिमा व नवेली शामिल रहीं।
The Review
Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav
Kashi Sansad Sanskritik Mahotsav काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत साेमवार को दशाश्वमेध जोन में कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज, लक्ष्मीकुंड की छात्राओं ने लोक नृत्य पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त की है।
Discussion about this post