BNP NEWS DESK। shobha yatra श्री श्याम दरबारी मंडल एवं श्री अग्रसेन युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में श्री त्रिदेव कृपा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया । त्रिदेव शोभायात्रा में सालासर बालाजी, राणी सती दादी, खाटू श्याम जी तीनों की तीन अलग-अलग पालकी पर अद्भुत मनमोहक झांकी निकाली गयी ।
shobha yatra शोभायात्रा रविवार को गुरुधाम कॉलोनी स्थित राम जानकी मंदिर से उठकर त्रिदेव मंदिर दुर्गाकुंड गई । शोभायात्रा के राह में कई संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत केंद्र बनाए गए जिसमे स्वागतकर्ता द्वारा भक्तों को भगवान की पालकी की आरती कर एवं पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया गया । शोभायात्रा में उपस्थित भक्तों के लिए जल शरबत एवं अन्य की व्यवस्था की गई थी ।
श्री त्रि-देव कृपा शोभायात्रा में भगवान की पालकी स्पर्शमात्र करने की मची होड़
त्रिदेव कृपा शोभायात्रा काशी के इतिहास में प्रथम बार आयोजित रही । शोभायात्रा में भगवान के मधुर मधुर भजनों पर थिरकते हुए हाथों में रंग-बिरंगे ध्वज लिए भक्तगण शोभायात्रा का आनंद लेते हुए पालकी के साथ-साथ मंदिर पहुंचे । मंदिर पर सभी भक्तों ने अपनी अपनी कामनाओं के साथ भगवान को ध्वजा अर्पण किया एवं प्रसाद प्राप्त किया ।
शोभायात्रा श्री श्याम दरबारी मंडल द्वारा काशी में प्रथम बार आयोजित थी । मंडल द्वारा नियुक्त किये गये शोभायात्रा के संयोजक सौरभ अग्रवाल एवं स्मिता लोहिया ने बताया मंडल ने विगत कुछ महापूर्व काशी में श्री श्याम पालकी शोभायात्रा का भी शुभारंभ किया था जिससे प्रेरणा प्राप्त कर त्रिदेव कृपा शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।
शोभायात्रा में श्री श्याम दरबारी मण्डल के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास के साथ मंत्री दयाशंकर मिश्रा-दयालु गुरु राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, उत्तर प्रदेश ने पालकी उठाकर धर्मसंघ तक बाबा की सेवा की ।।
The Review
shobha yatra
shobha yatra श्री श्याम दरबारी मंडल एवं श्री अग्रसेन युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में श्री त्रिदेव कृपा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया ।
Discussion about this post