Bnp news desk । Kanya Kumari Balika Inter College काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत शनिवार को दशाश्वमेध जोन में कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज, लक्ष्मीकुंड की छात्राओं ने उपशास्त्रीय गायन चैती और कजरी में प्रथम स्थान प्राप्त की है। साथ ही कालेज की संगीत की सहायक अध्यापिका सुश्री अंशिका तिवारी ने सुगम संगीत भजन में प्रथम स्थान हासिल की है।
दशाश्वमेध जोन के तहत मुकुलारण्य इंग्लिश स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में चैती व कजरी गायन में आस्था चौरसिया, श्रेया यादव, भूमि यादव, मिष्ठी यादव, रिमझिम वर्मा, मौमिता दास, प्रिया दास, इशिका जायसवाल, महिमा केशरी व नवेली शामिल रहीं। कालेज की प्रधानाचार्य पूनम सिंह व सचिव महेंद्र केशरी बनर्जी ने छात्राओं के शानदार प्रदर्शन ने लिए बधाई दी है।
— saurabh chakravorty (@DonuVns) September 2, 2023
The Review
Kanya Kumari Balika Inter College
Kanya Kumari Balika Inter College काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत शनिवार को दशाश्वमेध जोन में कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज, लक्ष्मीकुंड की छात्राओं ने उपशास्त्रीय गायन चैती और कजरी में प्रथम स्थान प्राप्त की
Discussion about this post