BNP NEWS DESK। Akhilesh Yadav नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में बाढ़ व सूखा की चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आवारा पशु, किसान, बाढ़, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बारी-बारी से हमला बोला।
Akhilesh Yadav एक घंटे पांच मिनट के भाषण में उन्होंने वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के दावे पर भी सवाल उठाए। कहा, भाजपा पहले चाल, चरित्र और चेहरे से पहचान बनाने का दावा करती थी, लेकिन आज उसकी पहचान नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई बन गई है।
किसानों की आय दोगुणी करेंगे
अखिलेश ने कहा कि नेता सदन (योगी आदित्यनाथ) ने इतना बड़ा सपना दिखाया कि वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था हो जाएगी। यह बिना किसान व कृषि क्षेत्र को बेहतर किए कैसे संभव है? ये कहते थे किसानों की आय दोगुणी करेंगे।
क्या आपने आलू व चावल निर्यात किया? कब से निर्यात बंद है बताइये? मुझे लगता है कि दिल्ली और लखनऊ वाले इंजन आपस में टकरा रहे हैं। सरकार बताए कि उसने अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान क्यों नहीं किया?
टमाटर की कीमत ने आपके चेहरे को लाल कर दिया
महंगाई पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि आप बात ही नहीं करना चाहते हैं टमाटर पर, क्योंकि टमाटर की कीमत ने आपके चेहरे को लाल कर दिया है। महंगाई पर सवाल उठाने पर आप लोगों को जेल भेजते हैं। आपने वाराणसी में न केवल दुकानदार को बल्कि उसके बेटे को जेल भेज दिया।
यदि टमाटर महंगा नहीं था तो आपको क्यों दुकानें लगवानी पड़ीं। सपना दिखा रहे वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का और टमाटर के ठेले लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष की बातों को सुन योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते रहे।
अखिलेश ने सांड़ की समस्या को उठाया और कहा, अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम अपने जिले में ‘सांड़ सफारी’ ही बना लें। इसे बनाकर आमजन को बचाइये। आप इटावा की लायन सफारी तो ठीक नहीं कर पाए।
ऐसा कोई जिला नहीं बचा, जहां सांड़ से किसी की जान न गई हो। गुलदार और टाइगर के कारण किसान खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं। कम से कम 40 लोगों की जान इन जानवरों ने ली है, सरकार क्या कर रही है? वन विभाग कर क्या रहा है?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, यह सरकार काऊ मिल्क प्लांट बंद कर रही है। मेरठ में प्लांट बंद हो गया। कुक्कुट विकास पर हमारी सरकार में काम हुआ था। आप इस योजना को खत्म करना चाहते है।
कैसी डबल इंजन की सरकार है, कैसे ट्रिपल इंजन
अखिलेश यही नहीं रुके, कहा…’कैसी डबल इंजन की सरकार है, कैसे ट्रिपल इंजन लिए घूम रहे हैं आप, प्रदेश की बिजली का कोटा बढ़ा नहीं पाए।’ व्यंग करते हुए कहा ‘नेता सदन जब आप अपनी मर्जी का डीजीपी बना नहीं पा रहे हैं तो बिजली का कोटा क्या बढ़ा पाएंगे। आप साढ़े छह वर्ष से मुख्यमंत्री हैं और आपने बिजली विभाग का सत्यानाश कर दिया। इतनी ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर फुंक रहे। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर तो गोरखपुर में फुंक गए।’
अखिलेश ने अंग्रेजी की कहावत, ‘चैरिटी बिगिंस एट होम’ (दान घर से शुरू होता है) सुनाते हुए कहा कि नेता सदन आप गोरखपुर की कोई ऐसी गली बता दें जहां पानी न भरता हो। जब आप साढ़े छह वर्ष में अपने क्षेत्र का जलभराव ठीक नहीं कर पाए तो कोई कैसे उम्मीद करेगा कि प्रदेश में बाढ़ पर नियंत्रण होगा।
आप कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाते हैं, अधिकारी पैर दबाते हैं, लेकिन जिन लोगों की जान गई आप उनकी मदद क्यों नहीं करते हैं? जिन कांवड़ियों की जान गई उनके परिवार से मैं मिला था। सब गरीब किसान हैं। जो ताजिए लेकर गए थे और दुर्घटना में मर गए। सरकार को ताजिए वालों और कांवड़ियों दोनों को एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी देनी चाहिए।
सपा मुखिया ने मेरठ में व्यापारी व उनकी पत्नी की हत्या का जिक्र करते हुए कानून-व्यवस्था व एनकाउंटर पर सवाल उठाए। अंत में कहा ‘मैं जातीय जनगणना की बात इसलिए कहना चाहता हूं कि सबका साथ सबका विकास तभी होगा जब गैर बराबरी खत्म होगी। ये तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी और इसके हिसाब से सामाजिक न्याय भी मिलेगा।’
समाज में दरार डालकर उल्लू सीधा करते हैं ‘दरारजीवी’
अखिलेश ने मणिपुर और हरियाणा में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा सरकार में जो लोग हैं वो समाज को बांटने का काम करते हैं। जब तक दरार नहीं पैदा करेंगे तब तक राजनीति में आगे नहीं बढ़ सकते हैं। केवल समाज में दरारजीवी दरार डालकर राजनीति का अपना उल्लू सीधा करते हैं। बेटी व महिलाओं के साथ घटना कहीं पर भी हो हम उसकी निंदा करते हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।
नेता सदन आपने की परिवारवाद की शुरुआत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा परिवारवाद की बात करती है। परिवारवाद की शुरुआत नेता सदन आपने की है। आप मुझसे पहले सांसद बने। आपको डबल लाभ मिला है, डबल इंजन-डबल लाभ। आप सांसद भी बने और मठ के अध्यक्ष भी बन गए। परिवारवाद का असली लाभ तो आपको मिला है। हम लोगों को किसी को नहीं मिला। हम तो आपके बाद सांसद बने हैं।
The Review
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में बाढ़ व सूखा की चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आवारा पशु, किसान, बाढ़, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बारी-बारी से हमला बोला।
Discussion about this post