BNP NEWS DESK। Crime in Varanasi वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर, लंका के रहने वाले अनिल यादव (30 वर्ष) की चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरा गांव में गला दबा कर हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त पर मृतक के परिवार को सूचना दी ।
Crime in Varanasi मौके पर पहुंचे भाई ने पुलिस को बताया कि 16 जून से ही वह घर से लापता था। 19 जून को लंका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।अलीनगर के बौरा में मृतक अनिल का ससुराल था।
लंका पुलिस ने अनिल की पत्नी और बहनोई को हिरासत में लिया
घटना के बाद लंका पुलिस ने अनिल की पत्नी अनीता और बहनोई को हिरासत में लिया है । आसपास के लोगों में चर्चा है कि मृतक शराब पीने के बाद पत्नी के साथ मारपीट के अलावा किसी से अवैध संबंध का मामला है। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।
लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर का रहने वाला अनिल यादव बीते 16 जून को घर से अचानक गायब हो गया था ।परिवार वालों ने काफी खोजबीन के बाद 19 जून को लंका थाने में अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अनिल यादव के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल के आधार पर जांच किया तो उसकी पत्नी और भदोही में रहने वाले बहनोई पर शक हुआ ।
दोनों से पूछताछ शुरू हुई तो पता लगा कि चंदौली जिले के बौरी गांव में गला दबाकर हत्या के बाद उसका शव अलीनगर थाना क्षेत्र के पुलिया के पास नाले में फेंका गया है ।
अलीनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया । लंका थानाध्यक्ष ने अश्वनी पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच चंदौली पुलिस की मदद से की जा रही है।
जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। मृतक अनिल पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। पिता मिठाई लाल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से रिटायर होने के बाद काफी पहले उनकी मौत हो चुकी है।
The Review
Crime in Varanasi
वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर, लंका के रहने वाले अनिल यादव (30 वर्ष) की चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरा गांव में गला दबा कर हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया।
Discussion about this post