BNP NEWS DESK। Digambar Jain Institute श्रीगणेश वर्णी दिगंबर जैन संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष का समारोह का समापन कार्यक्रम रविवार को अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र सुंदरपुर में आयोजित किया गया।
Digambar Jain Institute इसमें मुख्य अतिथि दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणींद्र जैन व विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष ऋषभ चंद जैन उपस्थित रहे। अध्यक्षता केशव देव जैन ने की।
इस अवसर पर जैन कल्याणक क्षेत्र द्वारा ‘सीमा जैन- धीरज जैन’ तथा ‘सितारा शिखर का द्वारा श्रीमती आशा जैन’ पुस्तकों का विमोचन किया गया तथा प्राकृतिक भाषा के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही संस्थान के पिक्चर पोस्ट कार्ड का अनावरण विजय कुमार जैन व प्रो. एनके जैन ने किया।
संस्थान का परिचय एवं स्वागत प्रो. अशोक कुमार जैन रुड़की ने दिया। पंडित फूलचंद सिद्धान्त शास्त्री के साहित्यिक अवदान पर प्रो. फूलचंद प्रेमी ने प्रकाश डाला। प्रो. कमलेश कुमार जैन ने संस्थान के पचास वर्ष की यात्रा का सारांश प्रस्तुत किया।
श्री दिगंबर जैन महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमिला सामरिया के निर्देशन में बच्चियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन प्रो. अशोक कुमार जैन बीएचयू ने किया।
संस्थान का परिचय एवं स्वागत प्रोफेसर अशोक कुमार जैन रुड़की पंडित फूलचंद सिद्धान्त शास्त्री का साहित्यिक अवदान प्रोफेसर फूलचंद प्रेमी जैन के तथा वर्णी जी के द्वारा साहित्यिक अवदान के बारे में अशोक कुमार जैन बीएचयू ने विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
प्रो कमलेश कुमार जैन ने संस्थान के पचास वर्ष की यात्रा का सारांश प्रस्तुत किया ।श्रीमती प्रमिला सामरिया अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन महिला मंडल के निर्देशन में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभाशाली बच्चियों ने प्रस्तुत किया। संपूर्ण समारोह का सफल संचालन प्रो अशोक कुमार जैन बीएचयू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर शांति स्वरूप सिन्हा, प्रोफेसर जगदीश राय, प्रोफेसर अनिल जैन, सौरभ जैन, डा आनंद जैन , डा विवेकानंद, प्रभात जैन, सुरेंद्र जैन, उत्कर्षा जैन, किशोर कांत गोरावाला, सौरभ जैन, सौरभ जैन सिंघई, विजय कुमार जैन, राकेश जैन, डाॅ के के जैन, पंडित मनीष जैन, पद्मचंद जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे।
The Review
Digambar Jain Institute
श्रीगणेश वर्णी दिगंबर जैन संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष का समारोह का समापन कार्यक्रम रविवार को अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र सुंदरपुर में आयोजित किया गया।
Discussion about this post