BNP NEWS DESK। Mayor Ashok Tiwari वाराणसी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को विधिवत शपथ ग्रहण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने महापौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात महापौर अशोक तिवारी ने नवनिर्वाचित सभी 100 पार्षदों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। महापौर अशोक तिवारी ने जहां संस्कृत में शपथ ग्रहण किया, वही नवनिर्वाचित 2 सभासदों ने संस्कृत एवं चार मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में शपथ ली।
Mayor Ashok Tiwari शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महापौर अशोक तिवारी को शपथ लेने के बाद बधाई दी। बुके देकर स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री जी का जहां संसदीय क्षेत्र है, वही यह दुनिया की सबसे पुरानी एवं सांस्कृतिक राजधानी भी है।
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री जी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आए थे, उन्होंने कहा था मैं न आया हूं न किसी ने भेजा है, मुझे मां गंगा ने बुलाया है। उन्होंने कहा कि एक दिन वह रहा हमारे जनप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को अमेरिका वीजा नहीं दे रहा था और एक आज का दिन है जब अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे जनप्रिय नेता का स्वागत कर रहा है। यह देख कर देशवासियों का सीना 56 इंच का हो जाता है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी के अस्सी घाट पर प्रधानमंत्री ने फावड़ा चला कर स्वच्छता का संदेश पूरे देश को दिया था। उन्होंने वाराणसी शहर के स्वच्छता की जरूरत पर जोर देते हुए नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ जनहित में किए जाने की अपील की। नगर निगम सदन में पार्टी को बहुमत देने पर उन्होंने लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महापौर अशोक तिवारी ने भी लोगो को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शहर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि को और सुदृढ़ कराये जाने का भरोसा दिया।
The Review
Mayor Ashok Tiwari
Mayor Ashok Tiwari वाराणसी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को विधिवत शपथ ग्रहण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने महापौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
Discussion about this post