Bnp News Desk । traffic restrictionsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। उनके आगमन और नगर भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उनके आगमन व प्रस्थान के आधा घंटा पहले इसे लागू किया जाएगा। यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने वालों के वाहनों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था सुबह सात बजे से सभा की समाप्ति तक रहेगी। मरीजों के वाहन व शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इन मार्गों पर लागू रहेगा डायवर्जनW
-हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से हरहुआ वाजिदपुर तिराहा
-पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से वाजिदपुर
-गिलट बाजार तिराहा से शिवपुर बाजार
-भोजूबीर तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा
-गोलघर कचहरी से आम्बेडकर चौराहा
-जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल
-आंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता
-पुलिस लाइन चौराहे से अर्दली बाजार तिराहा
-हिमाशु मोड़ से प. दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल
-चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल
-प्रदीप होटल तिराहा से लहुराबीर चौराहा
-कैंट धर्मशाला तिराहा से मालगोदाम
-सिगरा चौराहा से आकाशवाणीइन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
हरहुआ फ्लाईओवर पर
शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट
भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ
मलदहिया की तरफ नहीं जाएंगे वाहन
प्रधानमंत्री के आगमन के 30 मिनट पहले से वाहनों को मलदहिया जाने से रोककर इस मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
-अंधरापुल चौराहा से कैंट
-जयसिंह चौराहा से चेतगंज
-इंग्लिशिया लाइन तिराहा से कैंट
-साजन तिराहा से कैंट
यहां रहेगी वाहनों के लिए पार्किंग
-भारत माता मंदिर परिसर में चार पहिया व भारी वाहन के लिए
-नगर निगम के पास सड़क पर बस के लिए
-सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा के मैदान में दो पहिया वाहन के लिए
-चौकाघाट लकड़ी मंडी से गोलगड्डा तक सडक के किनारे
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक
चार पहिया वाहनों के लिए
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से परिसर के अंदर पुस्तकालय गेट से प्रवेश कर चार पहिया वाहनों के लिए
-पीलीकोठी रोडवेज बस अड्डे में बस के लिए
-रेलवे माल गोदाम कैंट परिसर
-क्वींस कालेज मैदान आटो, ई-रिक्शा व दो पहिया वाहनों के लिए
-काशी विद्यापीठ गेट संख्या तीन पर
वीआइपी के वाहनों की पार्किंग होगी अलग
-तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग परिसर में मंचासीन वीवीआइपी के वाहन के लिए
-शुभम हास्पिटल के सामने सड़क पर वीआइपी के वाहनों के लिए
Bnp News Desk । traffic restrictionsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। उनके आगमन और नगर भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उनके आगमन व प्रस्थान के आधा घंटा पहले इसे लागू किया जाएगा। यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने वालों के वाहनों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था सुबह सात बजे से सभा की समाप्ति तक रहेगी। मरीजों के वाहन व शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इन मार्गों पर लागू रहेगा डायवर्जनW
-हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से हरहुआ वाजिदपुर तिराहा
-पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से वाजिदपुर
-गिलट बाजार तिराहा से शिवपुर बाजार
-भोजूबीर तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा
-गोलघर कचहरी से आम्बेडकर चौराहा
-जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल
-आंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता
-पुलिस लाइन चौराहे से अर्दली बाजार तिराहा
-हिमाशु मोड़ से प. दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल
-चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल
-प्रदीप होटल तिराहा से लहुराबीर चौराहा
-कैंट धर्मशाला तिराहा से मालगोदाम
-सिगरा चौराहा से आकाशवाणीइन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
हरहुआ फ्लाईओवर पर
शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट
भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ
मलदहिया की तरफ नहीं जाएंगे वाहन
प्रधानमंत्री के आगमन के 30 मिनट पहले से वाहनों को मलदहिया जाने से रोककर इस मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
-अंधरापुल चौराहा से कैंट
-जयसिंह चौराहा से चेतगंज
-इंग्लिशिया लाइन तिराहा से कैंट
-साजन तिराहा से कैंट
यहां रहेगी वाहनों के लिए पार्किंग
-भारत माता मंदिर परिसर में चार पहिया व भारी वाहन के लिए
-नगर निगम के पास सड़क पर बस के लिए
-सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा के मैदान में दो पहिया वाहन के लिए
-चौकाघाट लकड़ी मंडी से गोलगड्डा तक सडक के किनारे
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक
चार पहिया वाहनों के लिए
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से परिसर के अंदर पुस्तकालय गेट से प्रवेश कर चार पहिया वाहनों के लिए
-पीलीकोठी रोडवेज बस अड्डे में बस के लिए
-रेलवे माल गोदाम कैंट परिसर
-क्वींस कालेज मैदान आटो, ई-रिक्शा व दो पहिया वाहनों के लिए
-काशी विद्यापीठ गेट संख्या तीन पर
वीआइपी के वाहनों की पार्किंग होगी अलग
-तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग परिसर में मंचासीन वीवीआइपी के वाहन के लिए
-शुभम हास्पिटल के सामने सड़क पर वीआइपी के वाहनों के लिए
Bnp News Desk । traffic restrictionsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। उनके आगमन और नगर भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उनके आगमन व प्रस्थान के आधा घंटा पहले इसे लागू किया जाएगा। यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने वालों के वाहनों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था सुबह सात बजे से सभा की समाप्ति तक रहेगी। मरीजों के वाहन व शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इन मार्गों पर लागू रहेगा डायवर्जनW
-हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से हरहुआ वाजिदपुर तिराहा
-पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से वाजिदपुर
-गिलट बाजार तिराहा से शिवपुर बाजार
-भोजूबीर तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा
-गोलघर कचहरी से आम्बेडकर चौराहा
-जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल
-आंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता
-पुलिस लाइन चौराहे से अर्दली बाजार तिराहा
-हिमाशु मोड़ से प. दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल
-चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल
-प्रदीप होटल तिराहा से लहुराबीर चौराहा
-कैंट धर्मशाला तिराहा से मालगोदाम
-सिगरा चौराहा से आकाशवाणीइन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
हरहुआ फ्लाईओवर पर
शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट
भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ
मलदहिया की तरफ नहीं जाएंगे वाहन
प्रधानमंत्री के आगमन के 30 मिनट पहले से वाहनों को मलदहिया जाने से रोककर इस मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
-अंधरापुल चौराहा से कैंट
-जयसिंह चौराहा से चेतगंज
-इंग्लिशिया लाइन तिराहा से कैंट
-साजन तिराहा से कैंट
यहां रहेगी वाहनों के लिए पार्किंग
-भारत माता मंदिर परिसर में चार पहिया व भारी वाहन के लिए
-नगर निगम के पास सड़क पर बस के लिए
-सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा के मैदान में दो पहिया वाहन के लिए
-चौकाघाट लकड़ी मंडी से गोलगड्डा तक सडक के किनारे
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक
चार पहिया वाहनों के लिए
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से परिसर के अंदर पुस्तकालय गेट से प्रवेश कर चार पहिया वाहनों के लिए
-पीलीकोठी रोडवेज बस अड्डे में बस के लिए
-रेलवे माल गोदाम कैंट परिसर
-क्वींस कालेज मैदान आटो, ई-रिक्शा व दो पहिया वाहनों के लिए
-काशी विद्यापीठ गेट संख्या तीन पर
वीआइपी के वाहनों की पार्किंग होगी अलग
-तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग परिसर में मंचासीन वीवीआइपी के वाहन के लिए
-शुभम हास्पिटल के सामने सड़क पर वीआइपी के वाहनों के लिए
Bnp News Desk । traffic restrictionsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। उनके आगमन और नगर भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू रहेगा। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उनके आगमन व प्रस्थान के आधा घंटा पहले इसे लागू किया जाएगा। यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने वालों के वाहनों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था सुबह सात बजे से सभा की समाप्ति तक रहेगी। मरीजों के वाहन व शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इन मार्गों पर लागू रहेगा डायवर्जनW
-हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से हरहुआ वाजिदपुर तिराहा
-पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से वाजिदपुर
-गिलट बाजार तिराहा से शिवपुर बाजार
-भोजूबीर तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा
-गोलघर कचहरी से आम्बेडकर चौराहा
-जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल
-आंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता
-पुलिस लाइन चौराहे से अर्दली बाजार तिराहा
-हिमाशु मोड़ से प. दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल
-चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल
-प्रदीप होटल तिराहा से लहुराबीर चौराहा
-कैंट धर्मशाला तिराहा से मालगोदाम
-सिगरा चौराहा से आकाशवाणीइन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
हरहुआ फ्लाईओवर पर
शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट
भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ
मलदहिया की तरफ नहीं जाएंगे वाहन
प्रधानमंत्री के आगमन के 30 मिनट पहले से वाहनों को मलदहिया जाने से रोककर इस मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
-अंधरापुल चौराहा से कैंट
-जयसिंह चौराहा से चेतगंज
-इंग्लिशिया लाइन तिराहा से कैंट
-साजन तिराहा से कैंट
यहां रहेगी वाहनों के लिए पार्किंग
-भारत माता मंदिर परिसर में चार पहिया व भारी वाहन के लिए
-नगर निगम के पास सड़क पर बस के लिए
-सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा के मैदान में दो पहिया वाहन के लिए
-चौकाघाट लकड़ी मंडी से गोलगड्डा तक सडक के किनारे
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक
चार पहिया वाहनों के लिए
-सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से परिसर के अंदर पुस्तकालय गेट से प्रवेश कर चार पहिया वाहनों के लिए
-पीलीकोठी रोडवेज बस अड्डे में बस के लिए
-रेलवे माल गोदाम कैंट परिसर
-क्वींस कालेज मैदान आटो, ई-रिक्शा व दो पहिया वाहनों के लिए
-काशी विद्यापीठ गेट संख्या तीन पर
वीआइपी के वाहनों की पार्किंग होगी अलग
-तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग परिसर में मंचासीन वीवीआइपी के वाहन के लिए
-शुभम हास्पिटल के सामने सड़क पर वीआइपी के वाहनों के लिए
Discussion about this post