BNP NEWS DESK। Solo Campaign विश्व के सबसे बड़े सामाजिक शिक्षा संगठन एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा संस्कृति के माध्यम से सुदूर गांव के सर्वांगीण विकास में कार्यरत है ।
Solo Campaign पूरे भारत में एक लाख से अधिक विद्यालय 27 लाख से अधिक बच्चे और एक लाख से अधिक अध्यापक एवं पूर्ण कालीन कार्यकर्ता समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं पूरे उत्तर प्रदेश में 16,724 एकल विद्यालय चल रहे हैं ।
प्राथमिक शिक्षाके साथ-साथ संस्कार (भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रप्रेम को जागृत करता है आरोग्य (स्वच्छता, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य संरक्षण, ग्रामोत्थान (कंप्यूटर शिक्षा सिलाई शिक्षा ) देसी कंपोस्ट खाद का उपयोग, रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करना, नशा मुक्ति, ग्राम स्वराज और बच्चों के सर्वांगीण विकास खेलकूद पर भी ध्यान देता है ।
एकल विद्यालय स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर कार्य करता है
एकल विद्यालय स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर कार्य करता है । विवेकानंद जी ने कहा था “अगर बच्चे विद्यालय नहीं जा सकते तो विद्यालयों को बच्चों तक जाना होगा” इसी सिद्धांत पर एकल कार्य करता है ।
भारत लोक शिक्षा परिषद (बीएलएसपी) ईस्ट दिल्ली साउथ दिल्ली एवं हेड ऑफिस से एकल परिवार के 80 गणमान्य विशिष्ट अतिथि 18 मार्च से 21 मार्च तक 4 दिन के लिए एकल वन यात्रा एवं काशी दर्शन हेतु पधारे ।
सभी अतिथि गणों के सम्मान में एक कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का आयोजन होटल कंफर्ट, कैंटोनमेंट में सायं 7 बजे किया गया था।
दिल्ली से ट्रस्ट प्रभारी एवं महाशतक वीर जिन्होंने 1000 स्कूलों के लिए दान दिया है सुरेंद्र कुमार जिंदल जी राजीव बंसल जी अशोक अग्रवाल जी, एकल के राष्ट्रीय प्रधान नीरज रायजादा जी अखिल गुप्ता जी एवं अन्य का वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर वाराणसी चैप्टर के सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल शैवालिनी अग्रवाल, युवा विभाग के अध्यक्ष सुयश अग्रवाल, महिला विभाग की अध्यक्षा श्रीमती रूबी अग्रवाल एवं अनेकों कार्यकर्ताओं वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर ढोल नगाड़े, तिलक और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन में भारत लोक शिक्षा परिषद वाराणसी चैप्टर के अध्यक्ष श्री आरके चौधरी श्री मुकेश अग्रवाल राजीव अग्रवाल सर्वेश अग्रवाल जगदीश झुनझुनवाला राजेश भाटिया उदय राज सिंह अरुण कुमार अग्रवाल रुद्रा ग्रुप। दिल्ली और वाराणसी के लोगों ने लगभग 40 विद्यालयों के लिए दान भी दिया।
The Review
Solo Campaign
Solo Campaign विश्व के सबसे बड़े सामाजिक शिक्षा संगठन एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा संस्कृति के माध्यम से सुदूर गांव के सर्वांगीण विकास में कार्यरत है ।
Discussion about this post