BNP NEWS DESK । Rotary Club Central पीएनयू क्लब के मैदान में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के सदस्यों के बीच पूर्व मंडलाध्यक्ष वेद प्रकाश के याद में 20 ओवरों के एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। अध्यक्ष एकादश एवम पूर्वाध्यक्ष एकादश के बीच आयोजित यह मैच रोमांच से परिपूर्ण था।
Rotary Club Central अध्यक्ष एकादश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 188 रन बनाए, जिसके जवाब में पूर्वाध्यक्ष एकादश की टीम पूरे संघर्ष के साथ अंतिम ओवर में सिर्फ 7 रन शेष रहते 181 रन पर ऑल आउट हो गई। अध्यक्ष एकादश की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए रो,अजय जयसवाल ने 97 रनों का अभूतपूर्व योगदान दिया।
अध्यक्ष एकादश टीम के कप्तान राजीव सिंह ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
जवाब में पूर्व अध्यक्ष एकादश के रोटेरियन दिनेश गर्ग ने शानदार 86 रन और डॉक्टर संजय गर्ग नें 46 रन का योगदान किया। अध्यक्ष एकादश टीम के कप्तान राजीव सिंह ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
रो. अजय जायसवाल को मैन ऑफ द मैच, दिनेश गर्ग को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अभिमन्यु भाटिया को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवम रोटेरियन जीत कुमार सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ छेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर मनीष श्रीवास्तव रहे एवम स्कोरिंग की व्यवस्था ललित गुप्ता जी द्वारवकी गई।
मुख्य अथिति सहायक मंडलाध्यक्ष अनिमेष गुप्ता ने मैच के आयोजन की सराहना की
मुख्य अथिति सहायक मंडलाध्यक्ष अनिमेष गुप्ता ने मैच के आयोजन की सराहना की विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएनयू क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ रोटेरियन अनुज डीडवानिया ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी अपने हाथों से देकर पुरस्कृत और बताया की रोटरी के मूलभूत उद्देश्य साहचार्य की भावना को इस तरह के कार्यक्रम मजबूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मनोज जाजोदिया द्वारा की गई और सचिव अजीत मेहरोत्रा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक अविनाश मेहरोत्रा ने शानदार कमेंट्री के साथ सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया भी अदा किया गया सुधांशु सक्सेना, डॉक्टर अमित सिंह, विशाल अरोड़ा, राहुल सिंह एवम डॉक्टर अमित जैन का भी शानदार प्रदर्शन रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुल लाल अग्रवाल, सतीश बजाज,श्यामसुंदर प्रसाद, संजय गुप्ता, डॉ अमित कुमार सिंह, मुनि मेहरोत्रा आदि रहे।
The Review
Rotary Club Central
Rotary Club Central पीएनयू क्लब के मैदान में रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के सदस्यों के बीच पूर्व मंडलाध्यक्ष वेद प्रकाश के याद में 20 ओवरों के एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
Discussion about this post