BNP NEWS DESK | Agniveer Recruitment सेना ने 2023 में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत अब भर्ती दौड़ रैली से पहले उम्मीदवारों को आनलाइन ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (सीईई) देनी होगी।
Agniveer Recruitment आनलाइन प्रवेश परीक्षा की न्यूनतम कट आफ सूची में आने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण की दौड़ रैली में शामिल होंगे। इस साल सेना में 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती होनी है। इन सबकी भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी।
फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे
सूत्रों के अनुसार, अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे। कंप्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा देशभर के करीब 200 से अधिक केंद्रों पर कराई जाएगी। इसके लिए सेना ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती प्रक्रिया में इन बदलावों को लेकर सेना की ओर से जरूरी सूचनाएं जारी कर दी गई हैं।
2023 में सेना में होनी है 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती
सूत्रों ने बताया कि 2023 के लिए अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आनलाइन आवेदन का विंडो फरवरी मध्य तक खुल जाएगा और यह एक महीने तक खुला रहेगा। बदली हुई भर्ती प्रणाली विशेष पहलुओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करना सुनिश्चित करेगी। इसकी देशभर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को भी कम किया जा सकेगा।
मौजूदा प्रक्रिया में पहले होता है शारीरिक फिटनेस परीक्षण
सेना में अग्निवीरों की भर्ती 2022 से शुरू हुई है। मौजूदा भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ता है। इसके बाद मेडिकल परीक्षण और फिर अंतिम चरण में संयुक्त प्रवेश परीक्षा होती है। अब सीईई पहला कदम होगा। इससे स्क्रीनिंग को आसान बनाने में भी मदद मिलेगी।
The Review
Agniveer Recruitment
सेना ने 2023 में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत अब भर्ती दौड़ रैली से पहले उम्मीदवारों को आनलाइन 'संयुक्त प्रवेश परीक्षा' (सीईई) देनी होगी।
Discussion about this post