BNP NEWS DESK| Review Meeting मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में वाराणसी में कमिश्नरी सभागार में वाराणसी शहर में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रमुख विभागों द्वारा अपनी प्रगति की जानकारी दी गई।
Review Meeting सीवरेज सिस्टम की समीक्षा में चीफ इंजीनियर जलनिग़म द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ट्रांस वरुणा के क्षेत्रों को भी शामिल किया जा रहा। नये परिसीमन में 84 नये वार्डों को जोड़ा गया है। जलकल द्वारा बताया गया कि शहर में 7 एसटीपी वर्तमान में काम कर रहे हैं।
मुख्य सचिव द्वारा जनसंख्या के सापेक्ष कम कनेक्शन पर इसको और बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही जल कनेक्शन प्रक्रिया को एकदम सरल करने तथा प्रक्रिया को 1 पन्ने में समेटने को कहा ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़े। Review Meeting
उन्होंने दोनों के कनेक्शन को फिर से रिव्यू करने की जरूरत बताया ताकि सभी घरों तक पहुंच सुनिश्चित हो सके तथा हो रहे राजस्व घाटे को कम किया जा सके।
विद्युत विभाग को भी अपने कनेक्शन 25 प्रतिशत तक और बढ़ाने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया।
Review Meeting ट्राफिक समस्या से निजात को किसी ट्राफिक एजेंसी एक्सपर्ट को हायर करने का सुझाव दिया
शहर में लगने वाले जाम की समस्या पर एसीपी ट्राफिक द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी गई। चोक पॉइंट्स, अवैध बिल्डिंग का निर्माण, शहर में कई जगह अवैध रूप से चल रहे बस अड्डे इत्यादि कारणों को शहर के जाम में अनावश्यक रूप से बाधक बताया गया। मुख्य सचिव द्वारा ट्राफिक समस्या से निजात को किसी ट्राफिक एजेंसी एक्सपर्ट को हायर करने का सुझाव दिया ताकि वो उसके द्वारा स्थायी समाधान सुझाया जा सके।
रोपवे परियोजना के लिए वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच कुल 5 स्टेशन बनेंगे
रोपवे परियोजना की समीक्षा में संबंधित संस्था द्वारा बताया गया कि वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच कुल 5 स्टेशन बनेंगे जिसमें 30 टावर होंगे। परियोजना पर कुल 553 करोड़ खर्च का अनुमान है। विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिये बजट पर काम चल रहा है। मुख्य सचिव ने संस्था से कहा कि यह समयबद्ध प्रोजेक्ट है इसलिए इसके काम को तेजी से पूरा करने पर ध्यान दिया जाये।
बनारस में सुगम यातायात हेतु प्रस्तावित सेतुओं के संबंध में भी बात हुई जिसमें रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन तक चार लेन एलिवेटेड मार्ग, चाँदपुर चौराहे से लोहता बाजार होते हुए रिंग रोड तक प्रस्तावित दो लेन का एलिवेटेड मार्ग,
कैंट-लहरतारा-मोहनसराय मार्ग पर भुल्लनपुर चौराहे पर आरओबी निर्माण, सुन्दरपुर से रविदास पार्क तक अस्सी नदी पर दो लेन एलिवेटेड मार्ग का निर्माण, लहरतारा चौराहे से नरिया तिराहे तक उपरीगामी सेतु निर्माण इत्यादि प्रमुख रहे।
शहर के अंदर 4 सड़कें तथा बाहर में 2 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव
लोक निर्माण विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि शहर के अंदर 4 सड़कें तथा बाहर में 2 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव किया गया है जिसमें संपूर्णानंद-मलदहिया -लोहा मंडी मार्ग चौड़ीकरण, सिगरा चौराहे से रथयात्रा कमच्छा मार्ग होते हुए गुरुधाम चौराहे तक चौड़ीकरण
रथयात्रा से महमूरगंज, मंडुआडीह, मुढैला मार्ग तक इत्यादि का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अनेक बिंदुओं पर हुई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से घाटों से संबंधित मुद्दे उचित साफ सफाई, चेंजिंग रूम, संकेतक तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध इत्यादि शामिल थे।
उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर तथा रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र स्थापित करने संबंधित प्रगति के बारे में अवगत कराया गया।
मुख्य सचिव द्वारा पुलिस को होटलों में फायर सुरक्षा उपकरण स्थापित कराने एवं सभी मानक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बैठक में आगामी 5 फरवरी को मनाई जाने वाली संत रविदास जयंती की तैयारियों की भी समीक्षा हुई तथा संत रविदास मंदिर प्रोजेक्ट जिसमें लंगर हाल, म्युजियम, पार्क इत्यादि की वर्तमान प्रगति का प्रस्तुतिकरण भी मुख्य सचिव ने देखा।
वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल द्वारा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बुद्धा सर्किट की प्रगति के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा सारनाथ एरिया का ओवरआल विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
ड्रेनेज,सीवरेज व केबलिंग का कार्य प्रगति पर है। केबलिंग अंडरग्राउंड कराई जा रही है।सारा कार्य जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए इसे समय से पूर्ण कराने और प्रति सप्ताह रिव्यू करने का निर्देश दिया।
शहर के बाहर बनने वाले नए बस अड्डों के बारे में प्रस्तुतीकरण
इसके पश्चात वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल द्वारा शहर के बाहर बनने वाले नए बस अड्डों के बारे में प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य सचिव द्वारा शहर के चारों तरफ बस अड्डे बनाए जाने की अपेक्षा सिर्फ दो तरफ इसे बनाए जाने का सुझाव दिया।इसके साथ ही नई मंडलीय कार्यालय बिल्डिंग के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, एडीजी राम कुमार,जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, एसीपी ट्राफिक तथा नगर निगम, जलनिग़म, जलकल, लोकनिर्माण विभाग, प्रांतीय खंड, बिज़ली विभाग, रेलवे इत्यादि से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
The Review
Review Meeting
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में वाराणसी में कमिश्नरी सभागार में वाराणसी शहर में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
Discussion about this post