BNP NEWS DESK| Banke Bihari काशी विश्वनाथ, महाकाल और राममंदिर के बाद अब ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर को भव्य बनाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार पांच एकड़ क्षेत्र में 506 करोड़ रुपये से वहां भव्य और दिव्य परिसर तैयार कराएगी। इसके लिए भवनों का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही काम पूरी तेजी पकड़ जाएगा। नए परिसर में परिक्रमा मार्ग स्थित जुगल घाट से मुख्य प्रवेश द्वार होगा। परिसर का स्वरूप ऐसा तैयार किया गया है कि उसके अंदर प्रवेश करते ही आराध्य की छवि श्रद्धालु निहार लेंगे।
यमुना रिवर फ्रंट से ही गलियारा के लिए रास्ता
Banke Bihari ठाकुर बाकेबिहारी मंदिर में हर दिन भारी भीड़ उमड़ती है। वहां दर्शनार्थियों को बहुत कठिनाई होती है। यह देखने के बाद ही सरकार ने पांच एकड़ में नया परिसर प्रस्तावित किया है। मुख्य द्वार को इस तरह बनाया जाएगा कि बिहारी जी सीधे यमुना को निहार सकेंगे, क्योंकि यमुना के किनारे बन रहे यमुना रिवर फ्रंट से ही गलियारा के लिए रास्ता जाएगा। मंदिर परिसर बहुत भव्य और दिव्य होगा। इसमें एक बार में कम से कम 10 हजार श्रद्धालु रुक सकेंगे। प्रस्तावित योजना के अनुसार परिसर में दो तल होंगे। दूसरा तल निचले तल से साढ़े तीन मीटर ऊंचा बनाया जाएगा। ठाकुर बांकेबिहारी ऊपरी तल पर विराजमान होंगे। दोनों तल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
– मंदिर आने के लिए बनेंगे 20-25 मीटर चौड़े रास्ते
– पहला रास्ता जुगलघाट से सीधे मंदिर तक पहुंचेगा।
– विद्यापीठ चौराहे से मंदिर की ओर आएग
– यह रास्ता जादौन पार्किंग (वीआइपी मार्ग) से आएगा।
– नए परिसर में करीब 900 मीटर का परिक्रमा मार्ग होगा।
प्रथम तल पर होगा मंदिर
बांकेबिहारी मंदिर के परिसर को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है। निचले तल पर श्रद्धालुओं बैठने के लिए दो हरे-भरे पार्क विकसित किए जाएंगे। ये परिसर करीब 11 हजार वर्गमीटर का होगा। यहां पांच हजार मीटर का खुला क्षेत्र होगा।
यहां जूता घर, सामान कक्ष, सार्वजनिक सुविधाएं, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा सुविधा, विशिष्ट अतिथि कक्ष, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पूजा सामग्री की दुकानें, तीर्थयात्री प्रतीक्षालय के साथ ही कान्हा की लीलाओं से सुसज्जित छायाचित्रों का गलियारा होगा।
10 हजार वर्गमीटर का होगा ऊपरी तल
बांकेबिहारी मंदिर परिसर का ऊपरी तल करीब 10 हजार मीटर का होगा। सीढ़ियों के जरिए श्रद्धालु ऊपरी तल पर पहुंचेंगे। अगल-बगल सीढ़ियां और बीच में भव्य फव्वारा होगा। ऊपरी तल पर चढ़ते ही सामने ठाकुर बांकेबिहारी दिखाई देंगे।
जूता घर, सामान कक्ष, सार्वजनिक सुविधाएं, शिशु-देखभाल कक्ष, चिकित्सा सुविधाएं, विशिष्ट अतिथि कक्ष, करीब 1800 वर्गमीटर का तीर्थयात्री प्रतीक्षालय होगा।
कान्हा की लीलाओं का होगा चित्रण
परिसर में करीब आठ सौ वर्गमीटर का कान्हा की लीलाओं के चित्रों से सुसज्जित गलियारा होगा, इसी गलियारे पर श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए कतार लगेगी। इसी में मंदिर से जुड़ा प्रथम तल होगा। जिसमें तीर्थयात्रियों के लिए गलियारा, पुलिस नियंत्रण कक्ष और मंदिर का प्रबंधन कक्ष होगा।
The Review
Banke Bihari
काशी विश्वनाथ, महाकाल और राममंदिर के बाद अब ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर को भव्य बनाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार पांच एकड़ क्षेत्र में 506 करोड़ रुपये से वहां भव्य और दिव्य परिसर तैयार कराएगी।
Discussion about this post