BNP NEWS DESK। Maghi Nahan सनातन धर्म में माघ, कार्तिक और वैशाख स्नान-दान की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने गए हैं। इसमें माघी स्नान का विशेष महत्व है। इसका आरंभ पौष पूर्णिमा से ही हो जाता है।
इस बार पौष पूर्णिमा छह जनवरी को पड़ रही है। इस दिन से ही माघ पर्यंत स्नान-दान, जप, व्रत, यम, नियम, संयमादि का आरंभ हो जाएगा। ये विधान माघ पूर्णिमा यानी पांच फरवरी तक चलेंगे। इसके बीच ही 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 21 जनवरी को मौनी अमावस्या व 26 जनवरी को वसंत पंचमी पड़ेगी।
स्नानार्थियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कसी कमर
Maghi Nahan माघ मेले में स्नानार्थियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ियां पांच जनवरी से वाराणसी के रास्ते मेला स्थल प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी।
बनारस स्टेशन से दो और भटनी व गोरखपुर से चलेगी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या -05109 बनारस -प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच, 14, 20, 25 जनवरी, चार फरवरी व 17 फरवरी को रात्रि 10.30 बजे खुलकर रात्रि 2.20 बजे प्रयागराज के रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अगले दिन गाड़ी संख्या – 05110 रामबाग स्टेशन से सुबह 7.20 चलकर सुबह 11 बजे बनारस स्टेशन आएगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या -05111 बनारस -प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन का संचालन छह, 15, 21, 26 जनवरी व पांच और 18 फरवरी को बनारस स्टेशन से दोपहर 2.50 बजे किया जाएगा। जो शाम छह बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या -05112 प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन उसी दिन सुबह 11 बजे चलकर दोपहर 2.15 बजे बनारस स्टेशन आएगी।
गाड़ी संख्या 05113 भटनी -प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रात्रि 8.45 बजे प्रस्थान करेगी। सलेमपुर, बेल्थरारोड, मऊ व दुल्लहपुर के रास्ते यह ट्रेन रात्रि 12.20 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन आएगी। 20 मिनट बाद वाराणसी जंक्शन पर ठहराव लेकर बनारस स्टेशन होकर अगली सुबह 3.25 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में यह गाड़ी संख्या -05114 प्रयागराज रामबाग स्पेशल बनकर 21 जनवरी को सुबह 9.20 बजे रवाना होगी। पूर्वाह्न 11.45 बजे बनारस स्टेशन पर आगमन होगा। वाराणसी जंक्शन पर 12.05 बजे ठहराव लेकर यह ट्रेन शाम 3.30 बजे भटनी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या -05115 गोरखपुर -प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को शाम चार बजे प्रस्थान करेगी। रात्रि 10.15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन और रात्रि 10.35 बजे वाराणसी जंक्शन होकर यह ट्रेन बनारस स्टेशन के रास्ते रात्रि दो बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।
पुनः अगले दिन 21 जनवरी को गाड़ी संख्या -05116 प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन रात्री आठ बजे रवाना होकर रात्रि 10.10 बजे बनारस स्टेशन आएगी। वाराणसी जंक्शन पर आंशिक ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 5.10 बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी। सभी गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जा रहे हैं।
The Review
Maghi Nahan
सनातन धर्म में माघ, कार्तिक और वैशाख स्नान-दान की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने गए हैं।
Discussion about this post