BNP NEWS DESK। Girl Monk चित्रकूट के बहिलपुरवा क्षेत्र के घनघोर जंगल में 15 वर्षीय किशोरी संन्यासी वेश में तपस्या करती हुई मिली। चरवाहों के मुताबिक, वह करीब 17 दिन से ‘ओम नम: शिवाय का जप’ कर रही है। जंगल में किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस उसको समझा बुझाकर ले आई और वन स्टाप सेंटर भेजा है।
किशोरी प्रयागराज जिले की रहने वाली है, लेकिन अपना नाम व पता नहीं बता रही है। पूछताछ करने पर स्वयं को भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की संतान बताती है। पुलिस का कहना है कि तपस्या के दौरान वह जंगल में मिले फल खा लेती थी तो कुछ चरवाहे उसे गुड़ और पानी दे आते थे।
चरवाहों ने पीआरवी 112 को सूचना दी
शनिवार को सती अनुसुइया आश्रम के पास लखनपुर के रामनगर पहाड़ के शिखर में एक पेड़ के नीचे गेरुआ रंग के वस्त्र पहने तप करती किशोरी को देखकर चरवाहों ने पीआरवी 112 को सूचना दी। पीआरवी टीम ने किशोरी को लाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी तपस्या छोड़ने को तैयार नहीं थी।
‘ओम नम: शिवाय का जप’ कर रही थी
Girl Monk कुछ भी पूछने पर सिर्फ ‘ओम नम: शिवाय का जप’ कर रही थी और अपनी तपस्या में लीन थी। पीआरवी टीम ने किशोरी के बारे में बहिलपुरवा थाना पुलिस को अवगत कराया। थाना प्रभारी गुलाबचंद्र सोनकर महिला आरक्षियों व फोर्स के साथ देर शाम जंगल पहुंचे।
पहाड़ की चोटी में जाकर किशोरी को काफी देर तक समझाया, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। पुलिस को यह डर था कि जंगल में उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी ने अपना नाम नहीं बताया है। प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही है।
किशोरी के पास पानी पीने के लिए एक बर्तन
किशोरी के पास पानी पीने के लिए एक बर्तन, ओढ़ने को एक शाल, ‘ओम नम: शिवाय का जप’ लिखा दुपट्टा व लड्डू गोपाल की मूर्ति मिली है। काफी समझाने बुझाने के बाद किशोरी को देर शाम अपने साथ लेकर आए हैं और वन स्टाप सेंटर में पहुंचाया है।
गुड़ व पानी से पूरी एनर्जी मिल जाती है
उन्होंने बताया कि जंगल की ओर जाने वाले चरवाहे किशोरी को गुड़-पानी, फल आदि दे आते थे। वह उसी गुड़ का लड्डू गोपाल को भोग लगाती थी और स्वयं भी खाती थी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुधीर शर्मा ने बताया कि सिर्फ पानी पीकर कोई व्यक्ति नौ से 10 दिन तक जीवित रह सकता है लेकिन गुड़ व पानी से पूरी एनर्जी मिल जाती है। इससे व्यक्ति लंबे समय तक जीवित रह सकता है।
The Review
Girl Monk
Girl Monk चित्रकूट के बहिलपुरवा क्षेत्र के घनघोर जंगल में 15 वर्षीय किशोरी संन्यासी वेश में तपस्या करती हुई मिली।
Discussion about this post