BNP NEWS DESK। Murder Busted वाराणसी के करौंदी स्थित आइटीआइ के पास नाले में जिस मोंटी की लाश मिली थी, उसकी हत्या उसके साथी ने ही की थी। वह उसकी रोज-रोज की दबंगई से परेशान हो गए थे। इसलिए साजिश के तहत किराए के कमरे पर ले गए और ईंट से मारकर जान ले ली।
Murder Busted हत्याकांड का राजफाश करते हुए मंगलवार को यह जानकारी डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने दी। हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल ईंट, खून सने कपड़े व लाश ठिकाने लगाने में इस्तेमाल ई-रिक्शा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। डीसीपी ने मामले का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
दोनों उसकी दबंगई से परेशान थे
डीसीपी के अनुसार बड़ी पियरी के डब्लू यादव व पिंटू यादव पड़ोस में रहने वाले मोंटी के दोस्त थे। दोनों उसकी दबंगई से परेशान थे। छह महीने पहले उसने डब्लू के कैंसर पीड़ित भाई को भी पीट दिया था। इससे तंग आकर दोनों ने मोंटी की हत्या की योजना बनाई। डब्लू यादव ने आदमपुर थाने के पास एक कमरा किराए पर लिया था।
नवंबर में उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। पिंटू ने भी अपनी पत्नी को मायके भेज दिया। 28 नवंबर की सुबह डब्लू शराब पिलाने के बहाने मोंटी को चेतगंज स्थित शराब ठेके से पैदल अपने आदमपुर स्थित कमरे में ले आया। उसे जमकर शराब पिलाई। नशे में होने पर शाम को ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी।
बक्से में लाश लेकर घूमते रहे दिन भर
मोंटी की मौत के बाद डब्लू ने पिंटू को इसकी जानकारी दी। अगले दिन 29 नवंबर को दोनों दालमंडी से लोहे का बक्सा खरीदकर लाए। मोंटी के शव को बोरी व गद्दे में लपेटकर तार से बांधकर बक्से में डाला और ताला बंद कर दिया। अगले दिन मकान मालिक के जगने से पहले सुबह करीब सात बजे बजे ई-रिक्शे में बक्से को लादकर पूरे दिन लाश को कहीं ठिकाने लगाने की कोशिश में घूमते रहे।
शाम को साढ़े छह बजे करौंदी आइटीआइ के पास पीपल के पेड़ के नीचे नाले में शव को बक्से से निकालकर फेंककर वापस चले गए। हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सने कपड़े को सेनपुरा मलिन बस्ती के पास फेंक दिया।
कैमरे ने दिया कातिलों का सुराग
मामले की जांच कर रहे चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्र को जानकारी मिली थी कि कुछ दिनों पहले मोंटी का झगड़ा पिंटू व डब्लू से हुआ था। इसको आधार बनाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी के लिए उनके काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) व सीसीटीवी कैमरा खंगालने लगे तो दोनों डब्लू के आदमपुर स्थित कमरे की तरफ जाते नजर आए।
पुलिस कातिलों तक पहुंच गई है इसकी भनक लगते ही पिंटू व डब्लू भाग निकले। चितईपुर थाना प्रभारी ने एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घेरेबंदी करके सोमवार की रात करौंदी से नरिया मार्ग पर स्थित सुलभ शौचालय के पास से दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
The Review
Murder Busted
वाराणसी के करौंदी स्थित आइटीआइ के पास नाले में जिस मोंटी की लाश मिली थी, उसकी हत्या उसके साथी ने ही की थी।
Discussion about this post