BNP NEWS DESK। FIFA World Cup इस बार फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 16 टीमों को अगले राउंड में पहुंचना है.अभी तक ज्यादातर टीमों ने अपने दो-दो मैच खेल लिए हैं FIFA World Cup केवल फ्रांस ही अब तक राउंड-16 के लिए के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही है.
नीदरलैंड का मैच होगा खास
ग्रुप-ए में अगर नीदरलैंड कतर के खिलाफ जीत या ड्रॉ खेलता है तो वह अंतिम 16 में जगह बना लेगा. इक्वाडोर भी निश्चित रूप से क्वालिफाई करेगा यदि वे सेनेगल-इक्वाडोर का मैच ड्रॉ रहता है, साथ ही कतर नीदरलैंड को हरा देता है तो सेनेगल भी अंतिम-16 में पहुंच जाएगा.
इंग्लैंड के लिए ग्रुप बी में खतरा
ग्रुप-बी की बात करें तो इंग्लैंड यदि वेल्स के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में कम से कम ड्रॉ हासिल कर लेता है तो वह अगले राउंड में चला जाएगा. जीतने पर इंग्लैंड के ग्रुप टॉपर बनने की गारंटी होगी. यदि इंग्लैंड को वेल्स के खिलाफ हार मिलती है तब भी अगले राउंड में जा सकते हैं, लेकिन तब उन्हें दूसरे मुकाबलों पर निर्भर रहना रहना होगा. ईरान और यूएसए का मुकाबला एक वर्चुअल नॉकआउट होगा, जिसमें जीतने वाली टीम अगले दौर में पहुंच जाएगी.
वैसे ईरान ड्रॉ के साथ भी आगे बढ़ सकता है यदि वेल्स इंग्लैंड को नहीं हरा पाता है. वेल्स यदि इंग्लैंड को हरा देता है तो भी उसके नॉकआउट राउंड में जाने की गारंटी नहीं होगी. वेल्स को इंग्लिश टीम को कम से कम चार गोल के अंतर से हराना होगा, साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि ईरान और यूएसए का मैच ड्रॉ पर छूटे.
अर्जेंटीना का फिलहाल ये हाल
ग्रुप सी- अगर अर्जेंटीना की टीम पोलैंड से जीत जाती है, तो आसानी से अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. लेकिन अगर पोलैंड ने उसे हरा दिया तो अर्जेंटीना की टीम मुश्किल में पड़ जाएगी. उस स्थिति में उसे सऊदी अरब और मैक्सिको के बीच मैच के नतीजे को भी देखना होगा. अर्जेंटीना को चाहिए होगा कि सऊदी अरब और मेक्सिको का मुकाबला कम से कम ड्रॉ रहे या मेक्सिको जीत हासिल कर ले.
फ्रांस ने अपने पहले दो मैच जीतकर क्वालिफाई कर लिया
ग्रुप डी- फ्रांस ने अपने पहले दो मैच जीतकर क्वालिफाई कर लिया है. ट्यूनीशिया, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया का सामना डेनमार्क से होगा, जिसकी विजेता टीम अगले दौर में पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क का मैच ड्रॉ होता है तो ट्यूनीशिया के लिए दरवाजे खुल जाएगे. ऐसे में ट्यूनीशिया के लिए दरवाजे खुल जाएगे. ऐसे में ट्यूनीशिया फ्रांस को दो या उससे ज्यादा गोलों से हराकर अगले राउंड में पहुंच सकता है.
जर्मनी ऐसे कर सकता है क्वालिफाई
ग्रुप-ई का समीकरण थोड़ा उलझा हुआ है. जर्मनी को किसी हालत में कोस्टा रिका को हराना होगा. जर्मनी की टीम अगर कोस्टारिका को हराना होगा. जर्मनी की टीम अगर कोस्टा रिका को हरा देती है, तो जर्मनी के चार अंक हो जाएंगे. लेकिन इसके साथ ही जर्मनी को दूसरे मुकाबले के नतीजे को भी देखना होगा.
जर्मनी की टीम चाहेगी कि स्पेन जापान के खिलाफ मैच जीत जाए. इस स्थिति में स्पेन के सात अंक हो जाएंगे और जर्मनी के चार अंक. ऐसी स्थिति में स्पेन के सात अंक हो जाएंगे और जर्मनी के चार अंक. ऐसी स्थिति में जापान और कोस्टारिका के तीन ही अंक रहेंगे.लेकिन इन दो मैचों में से कोई भी मैच अगर ड्रॉ होता है तो जर्मनी की मुश्किलें बढ़ सकती है.
बेल्जियम भी फिलहाल रेस में
ग्रुप-एफ की बात करें तो क्रोएशिया से हार के बाद कनाडा का सफाया हो चुका है. क्रोएशिया बेल्जियम के खिलाफ जीत/ड्रा के साथ क्वालिफाई कर लेगा. अगर क्रोएशिया हारता है तो भी वह भी क्वालीफाई कर लेंगे. वहीं बेल्जियम क्रोएशिया के खिलाफ जीत के साथ क्वालिफाई कर लेगा.
चार टीमों के पास अब भी क्वालिफाई करने का का मौका
ग्रुप-जी में सभी चार टीमों के पास अब भी क्ववालिफाई करने का का मौका है. ये समीकरण घाना और साउथ कोरिया एवं पुर्तगाल और उरुग्वे के मुकाबले से पहले तक के हैं.
The Review
FIFA World Cup
FIFA World Cup इस बार फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 16 टीमों को अगले राउंड में पहुंचना है.अभी तक ज्यादातर टीमों ने अपने दो-दो मैच खेल लिए हैं
Discussion about this post