BNP NEWS DESK। Annual sports सिल्वर ग्रोव स्कूल की दोनों शाखाओं का त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । वार्षिक खेल महोत्सव को दोनों ही शाखाओं में तीन चरणों में बनता गया था। 13 नवंबर से आरंभ इस कार्यक्रम का आगाज महेशपुर शाखा में विद्यालय की चेयर पर्सन आर श्रीवास्तव तथा सेवापुरी शाखा में प्रबंध निदेशक मोहित श्रीवास्तव द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ ।
Annual sports कार्यकर्म की श्रृंखला में सर्वप्रथम के जी सेक्शन के नन्हे मुन्नों की विभिन्न संज्ञात्मक दौड़ प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया ।
जिसमें म्यूजिकल चेयर, रंग पहचानों और आगे बढ़ो, पार्टनर रेस, hold the ball and run, इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात प्राइमरी वर्ग ने रिंग रेस, फ्रॉग रेस, सैक रेस, स्पून रेस, इत्यादि का प्रदर्शन किया।
महोत्सव का दूसरा दिन भी कम रोमांचक न था
सीनियर बच्चों ने इनडोर और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग ले कर सम्पूर्ण वातावरण को रोमांचित कर दिया।
जिसके तहत मिडल विंग ने कैरम प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सीनियर ने वाली बाल, कबड्डी , बास्केट बॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
बच्चों के अंदर टीम भावना के साथ- साथ अनुशासन की भावना का भी विस्तार होता है
कार्यक्रम का समापन महेशपुर शाखा में 15 नवंबर और सेवापुरी शाखा में 16 नवंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। महेश पर शाखा में बच्चों को सम्मानित करते हुए विद्यालय की चेयर पर्सनस आर श्रीवास्तव ने कहा कि खेलकूद का विद्यार्थी जीवन बड़ा महत्व है।
खेलकूद से बच्चों के अंदर टीम भावना के साथ साथ अनुशासन की भावना का भी विस्तार होता है।
सेवापुरी शाखा का पुरस्कार वितरण निर्देशिका रचना श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
22 वर्षों से विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का कर रहा आयोजन
संवादाताओं से बातचीत करते हुए रचना श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मकसद बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना होता है। विगत 22 वर्षों से विद्यालय प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में करता आ रहा है।
सेवापुरी शाखा जो ग्रामीण बच्चो को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करता है।
खेलकूद के प्रति उत्साह जागृत करना बड़ी चुनौती
आज बच्चों को मोबाइल की आभासी दुनिया से बाहर निकाल कर खेलकूद के प्रति उत्साह जागृत करना एक बड़ी चुनौती है। इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें खेल के प्रति रुझान पैदा करती है।
निर्देशिका ने दोनों ही शाखाओं के प्रमुख अजितेश श्रीवस्तव और तारकेश्वर जेसवानी एवं कोऑर्डिनेटर रोहित सिंह, सरिता केसरी अमरेश पांडेय और शिवांगी सिंह को कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने की भूरि भूरि प्रशंसा की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी सेवापुरी शाखा से अंश, शास्वत, शुभम, रितिका, ऋषभ, शिवांगी इत्यादि रहे । तथा महेशपुर शाखा से अभिषेक, आरव,प्रियांशु, भव्या, अंश कुमार, आयुष, अमन इत्यादि रहे।
दोनो ही शाखाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं सिद्धार्थ भास्कर, रुद्रेश मिश्र, स्वाति सिंह, गरिमा, श्रद्धा सिंह, अस्मिता , आकांक्षी सिंह, राम कुमार गुप्ता, सावित्री शुक्ला, करिश्मा , सुनयना दूबे, प्रवीण, शिवानी, प्रीति मिश्र, अभिलाषा यादव इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।
The Review
Annual sports
सिल्वर ग्रोव स्कूल की दोनो शाखाओं का त्रि दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । वार्षिक खेल महोत्सव को दोनों ही शाखाओं में तीन चरणों में बनता गया था।
Discussion about this post