BNP NEWS DESK। Netherlands vs South Africa नीदरलैंड ने रविवार को एडिलेड ओवल में चल रहे टी 20 विश्व कप के अपने आखिरी सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया है। प्रोटियाज की हार के साथ, टीम इंडिया आसानी से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारत का एक मैच अभी शेष है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने 20.0 ओवर में कुल 158/4 का स्कोर बनाया, जिसमें कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए। बदले में, दक्षिण अफ्रीका केवल 145 रन बना सका, जिसमें ब्रैंडन ग्लोवर ने नीदरलैंड के लिए तीन विकेट लिए।
Netherlands vs South Africa नीदरलैंड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार फील्डिंग भी की. 16वें ओवर में, जो ग्लोवर ने किया था, डेविड मिलर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद को कुछ अतिरिक्त उछाल मिला जिसके चलते मिलर के बैट का ऊपरी हिस्से पर बॉल लगी और गेंद हवा में तभी रूलोफ वैन डेर मेरवे ने फिर पीछे की ओर दौड़ना शुरू किया सुंदर कैच पकड़ते हुए और मिलर को 17 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को ऐसा झटका दिया जिससे टीम आखिर तक उभर नहीं पाई और मुकाबला हार गई।
इस कैच के बाद मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया. यही कैच दक्षिण अफ्रीका की हार का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस शानदार कैच का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है।
Pure magic from Roelof van der Merwe!
Iconic moments like this from every game will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xFanCraze
Visit https://t.co/8TpUHbQikC today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/zABUCFTlw1
— ICC (@ICC) November 6, 2022
दक्षिण अफ्रीका की इस हार से भारत का सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलना है।
नीदरलैंड की इस जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 मुकाबला ‘वर्चुअल नॉकआउट’ बन गया क्योंकि विजयी टीम भारत के साथ ग्रुप दो से नॉकआउट चरण में पहुंच जायेगी।
नीदरलैंड की यह सुपर 12 चरण में दूसरी जीत है, उसने इससे पहले जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था।
इस 159 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा (20 रन) और क्विंटन डिकॉक (13 रन) के विकेट जल्द ही गंवा दिये।
रिली रोसोऊ (25 रन) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह ब्रैंडन ग्लोवर (नौ रन देकर तीन विकेट) का पहला शिकार बने जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 64 रन हो गया।
ऐडन मार्कराम (17 रन) और डेविड मिलर (17 रन) ने फिर चौथे विकेट के लिये 26 रन की भागीदारी निभायी जिसके बाद टीम ने जल्द ही तीन विकेट खो दिये जिसमें से दो विकेट ग्लोवर के एक ओवर में गिरे। इससे दक्षिण अफ्रीकी की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
मार्कराम को फ्रेड क्लासेन ने 13वें ओवर में आउट किया जिसमें स्टीफन मेबर्ग ने शार्ट कवर पर उनका शानदार कैच लपका।
ग्लोवर ने फिर खतरनाक दिख रहे मिलर और वेन पार्नेल को तीन गेंद के अंदर पवेलियन लौटाकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद ही तोड़ दी जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 113 रन हो गया।
इसके बाद हेनरिच क्लासेन और केशव महाराज के लिये टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना पहाड़ जैसा हो गया और दक्षिण अफ्रीकी टीम 13 रन से हार गयी।
इससे पहले मेबर्ग (30 गेंद में 37 रन) और मैक्स ओडोड (29 रन) ने नीदरलैंड की टीम को अच्छी शुरूआत करायी जिसमें पहले विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी हुई।
इन दोनों के अलावा टॉम कूपर (19 गेंद में 35 रन) और कोलिन एकरमैन (26 गेंद में नाबदा 41 रन) ने तेजी से रन जुटाकर नीदरलैंड को 150 रन के पार कराया।
एकरमैन की पारी में तीन चौके और दो गगनदायी छक्के जड़े थे जबकि कूपर ने दो चौके और इतने ही छक्के जमाये।
एनरिच नोर्किया (10 रन देकर एक विकेट) को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का कोई भी तेज गेंदबाज नीदरलैंड को नुकसान नहीं पहुंचा पाया जिसमें वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी सभी ने रन लुटाये।
The Review
Netherlands vs South Africa
नीदरलैंड ने रविवार को एडिलेड ओवल में चल रहे टी 20 विश्व कप के अपने आखिरी सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया है।
Discussion about this post