BNP NEWS DESK। Ankita Bhandari murder Case उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले का मुख्य आरोपी भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। वो एक रिसॉर्ट चलाता है। जांच में सामने आया है कि रिसॉर्ट में देह व्यापार चलता था। आरोप अंकिता पर भी कस्टमर्स के साथ फिजिकल रिलेशन के लिए दवाब बना रहा था। जब अंकिता ने मना किया, तो पुलकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पहाड़ी से गंगा नदी में धक्का दे दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शुक्रवार रात रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया। इससे पहले गुस्साए लोगों ने रिसॉर्ट में तोड़फोड़ की थी। मामले की जांच के लिए डीआईजी की अगुवाई में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। यह निर्देश खुद सीएम ने दिया है। अंकिता की बॉडी SDRF को चीला नहर के पास मिली थी।
अंकिता मर्डर केस से जुड़े फैक्ट्स
1. अंकिता की बॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास एक नहर से मिली थी। आरोपी पुलकित का रिसॉर्ट यहीं पास है। SDRF के एक अधिकारी के मुताबिक अंकिता के परिजनों ने शव की पहचान की थी। इसके बाद शव को ऋषिकेश AIIMS ले जाया गया था।
2. पुलकित आर्य ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। यहां उसे एक अलग कमरा दिया गया था। कुछ समय से वो किसी मानसिक तनाव में थी। इसी का फायदा उठाकर 18 सितंबर को पुलकित अपने दो दोस्तों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ अंकिता को ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गया था।
3. ऋषिकेश में सभी ने शराब पी। पुलकित अंकिता पर दबाव बना रहा था कि वो उसके कस्टमर्स के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। जब अंकिता ने विरोध करते हुए यह बात सबको बताने की चेतावनी दी, तो आरोपियों ने उसे पहाड़ी से नीचे गंगा में फेंक दिया। इसके बाद तीनों वापस रिसॉर्ट पहुंचे और अपने-अपने कमरे में चले गए। अगले दिन पुलकित ने यूं प्रचार किया जैसे अंकिता कहीं गायब हो गई हो।
4. DGP अशोक कुमार के मुताबिक, अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता के गायब होने की खबर फैली, तो पिता रिसॉर्ट पहुंचे। इसके बाद पुलिस मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
5. अंकिता को खोजखबर के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया गया। हालांकि जब आरोपियों पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ की, तो वे टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को ऋषिकेश में एक जगह CCTV कैमरे में चारों कैप्चर हुए थे।
The Review
Ankita Bhandari murder Case
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
Discussion about this post