Bnp News Desk। Sonali Phogat Case सोनाली फोगाट की मौत के बाद मामले का रुख बदलता जा रहा है. शुरुआती रिपोर्ट्स में जहां दावा किया गया था कि फोगाट का निधन, हार्ट अटैक से हुआ था तो वहीं परिजनों के आरोप के बाद पुलिस की जांच में कुछ और ही सामने आ रहा है. अब ये मामला नार्कोटिक्स और हत्या का बन चुका है. सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में अब तक दो ड्रग पैडलर्स समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने सोनाली फोगाट को पेय पदार्थ में ड्रग्स मिलाकर दी थी. पुलिस ने सबसे पहले सोनाली फोगट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों ही आरोपियों को शनिवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में अब तक दो ड्रग पैडलर समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
सोनाली फोगाट 22 अगस्त को एक गाने की शूटिंग के लिए गोवा गई थीं. अगले दिन सुबह सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. शुरूआत में उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया था. पुलिस को फिर इस मामले में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी जिसकी जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी सोनाली फोगाट को जबरन कुछ पिला रहे थे.
सोनाली फोगाट की हत्या और ड्रग्स केस में अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने कंप्लेंट कॉपी बनाई है. ताकि अगर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, तो पुलिस इस केस से जुड़ी सारी डिटेल सीबीआई को हैंडओवर कर सके. इसमें सारे सबूत, गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है.
Sonali Phogat Case सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने पूरी रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में ड्रग्स, मौत की साजिश से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी को दर्ज किया गया है. इसमें बताया गया है कि कब सोनाली फोगाट गोवा पहुंचीं. इसके बाद कैसे सुधीर और सुखबिंदर ने सोनाली को ड्रग्स दिया और कैसे सोनाली की मौत हुई, उसके बाद कैसे कर्लीज क्लब से ड्रग बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सोनाली फोगाट की हत्या और ड्रग्स केस में अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने कंप्लेंट कॉपी बनाई है. ताकि अगर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, तो पुलिस इस केस से जुड़ी सारी डिटेल सीबीआई को हैंडओवर कर सके. इसमें सारे सबूत, गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे कर्लिस क्लब के लेडीज टॉयलेट के फ्लैश बॉक्स में ड्रग्स को एक बिसलरी की बोतल में छिपा कर रखा गया था.
The Review
Sonali Phogat Case
Sonali Phogat Case सोनाली फोगाट की मौत के बाद मामले का रुख बदलता जा रहा है. अब तक दो ड्रग पैडलर्स समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Discussion about this post